पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। सीमापुरी इलाके में अस्पताल के एक कर्मचारी को गूगल से मसाज पार्लर का नंबर निकालना भारी पड़ गया। एक युवती उसे मसाज करने के बहाने एक फ्लैट पर ले गई, पीछे से वहां युवती के साथी पहुंच गए। खुद को पुलिस व सीबीआई का अधिकारी बताकर कर्मचारी को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपये मांगने लगे।
आरोपितों ने पीड़ित को पीटा
पीड़ित ने रकम न होने की बात कहीं तो आरोपितों ने उसे बुरी तरह से पीट दिया और रकम लेने के लिए पीड़ित को उसी की कार से सीमापुरी ले गए। वहां पहुंचकर पीड़ित ने शोर मचा दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने वर्दी पहने एक बदमाश को दबाेच लिया, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। बाद में पकड़े गए साथी को पुलिस को सौंप दिया। आराेपित की पहचान सन्नी सुनेजा (34) के रूप में हुई है।
46 वर्षीय पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी,जबरन वसूली, मारपीट सहित कई धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित अपने परिवार के साथ बलबीर नगर शाहदरा में रहता है। कड़कड़ी मोड़ के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है। उसे मसाज करवानी थी, कुछ दिनों पहले उसने गूगल से एक पार्लर का नंबर तलाश किया।
वाट्सएप पर शुरू की बात करनी
गत 15 दिन पहले उसे एक अज्ञात नंबर से रिया नाम की युवती ने मैसेज किया। उसने पीड़ित से कहा कि वह मसाज करती है। पीड़ित ने उससे वाट्सएस पर बात करनी शुरू कर दी। रविवार को उस युवती ने उसे मिलने के लिए सीमापुरी बस डिपो के पास बुलाया। पीड़ित अपनी कार से उससे मिलने के लिए पहुंचा। जब पीड़ित वहां पहुंचा तो रिया के साथ अन्य युवती भी वहां खड़ी थी।
दोनों युवतियां पीड़ित की कार में बैठी और उसे शालीमार गार्डन में एक अज्ञात फ्लैट पर ले गईं। जहां रिया और पीड़ित एक कमरे में बैठकर बात कर रहे थे। तभी वहां पर दो लोग पहुंचे। एक ने खुद को मकान मालिक बताया और दूसरे ने एक एनजीओ का सदस्य बताते हुए पीड़ित पर आरोप लगाया कि उसने किशोरी से रातभर दुष्कर्म किया है।
कुछ देर के बाद वहां पर एक वर्दी पहने बदमाश पहुंचा, उसके साथ ही अन्य शख्स भी जो जिसने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी पीड़ित से 10 लाख रुपये मांगने लगे। न देने पर पीड़ित को बहुत पीटा और उसका मोबाइल भी छिन लिया। पीड़ित ने बदमाशों से कहा कि वह उसके साथ सीमापुरी चले, वहां पर वह रकम का इंतजाम करवा देगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली MCD चुनाव में मिली हार भूलकर भविष्य की तैयारी में जुटेगी भाजपा, जनसंपर्क और जनांदोलन पर रहेगा जोर
पीड़ित ने सूझबूझ से बदमाश को पकड़वाया
बदमाश उसके झांसे में आ गए, उन्होंने पीड़ित को उसका मोबाइल ले दिया। वर्दी वाला बदमाश अपने क्राइम ब्रांच वाले साथी के साथ पीड़ित की कार में बैठ गया, बदमाशों ने पीड़ित को कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। सीमापुरी पहुंचते ही पीड़ित ने पुलिस को काल कर दी और कार में शोर मचा दिया। मौके पर भीड़ जुटने लगी। दोनों बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। भीड़ ने वर्दी वाले बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर उसके गिरोह के बारे में पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- Air India की महिला क्रू से दुष्कर्म: टिंडर पर हुई 'पायलट' से दोस्ती; युवती के घर आकर मारपीट कर जबरन बनाए संबंध