नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। डीटीसी की बसों में अक्सर जेबकतरे कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाते हैं। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार में बसों में बस मार्शल की तैनाती की है, जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है।

अब सोमवार को ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें में जेबकतरे ने एक शख्स की जेब से पांच हजार में निकाल लिए थे, लेकिन बस में तैनात बस मार्शल ने जेब करते को पकड़ लिया और व्यक्ति के निकाले हुए पैसों को वापस दिला दिया।

बस मार्शल ने वापस दिलाए पैसे

52 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डीटीसी में मौजूद कंडेक्टर एक व्यक्ति से पूछताछ कर रहा है। वीडियो में पीड़ित व्यक्ति खुद का नाम अब्बास अंसारी बता रहा है और कह रहा है कि मेरी जेब में पांच हजार रुपये के साथ-साथ कुछ खुले पैसे भी थे।

यहां देखें वीडियो

वीडियो में आगे कंडक्टर बस मार्शल की बहादुरी के बारे में बताते हुए कहता है कि यह बस मार्शल प्रदीप भाई ने एक जेबकतरे द्वारा व्यक्ति की जेब से निकाल पांच हजार रुपये वापस दिलाए हैं जो उन्होंने उसे वापस दिलाए हैं।इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: दिल्ली को आज मिलेगा नया मेयर? हंगामे के साथ तीसरी बार शुरू हुई सदन की बैठक

Edited By: Nitin Yadav