Move to Jagran APP

MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए VHP ने जारी किया हिन्दू मांग पत्र, वोट देने से पहले करें स्पष्ट बात

Delhi MCD Election 2022 दिल्ली के सभी मतदाताओं से हमारा आग्रह है कि किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने से पहले उससे स्पष्ट बात करें वह इस हिन्दू मांग पत्र को अपने क्षेत्र में लागू करेगा या नहीं अन्यथा वह वोट पाने का अधिकारी नहीं होगा।

By Nemish HemantEdited By: Pradeep Kumar ChauhanPublished: Fri, 25 Nov 2022 04:35 PM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 04:35 PM (IST)
MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए VHP ने जारी किया हिन्दू मांग पत्र,  वोट देने से पहले करें स्पष्ट बात
Delhi MCD Election 2022: विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में हिन्दू मांग पत्र जारी कर रही है।

नई दिल्ली जागरण संवाददाता। Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिंदू मांग पत्र जारी किया है। झंडेवाला मंदिर स्थित विहिप के प्रदेश कार्यालय में विहिप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हर राजनैतिक दल अपना घोषणा पत्र जारी करता है, लेकिन उसमे हिंदू हितों का ध्यान नहीं रखा जाता, इसलिए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में हिन्दू मांग पत्र जारी कर रही है।

loksabha election banner

दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के सभी मतदाताओं से हमारा आग्रह है कि किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने से पहले उससे स्पष्ट बात करें, वह इस हिन्दू मांग पत्र को अपने क्षेत्र में लागू करेगा या नहीं, अन्यथा वह हिंदू वोट पाने का अधिकारी नहीं होगा। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री अशोक गुप्ता और प्रांत सह प्रचार प्रमुख सुमीत अलग भी उपस्थित रहे।

मांग पत्र की मुख्य बातें

  • प्रत्येक जोन में एक गौ चिकित्सा वाहन होना चाहिए।
  • मार्ग में भटक रही गाय माता की सुरक्षा का प्रबन्ध होना चाहिए, हर जोन में गोचर भूमि उपलब्ध होनी चाहिए।
  • हमारे मंदिरों, गुरूद्वारों, बौद्ध स्थल, जैन स्थानक, वाल्मीकि मंदिर तथा अन्य धार्मिक स्थलों और गौशालाओं का बिजली, पानी फ्री होना चाहिए।
  • गौशाला को मिलने वाले सरकारी अनुदान को मंहगाई के अनुपात में बढ़ाना चाहिए।
  • हमारे धार्मिक स्थानों के 500 मीटर के अन्दर शराब और मीट की दुकानें हटनी चाहिए।
  • सभी मांसाहारी भोजन परोसने वाले रेस्टोरेंट के बाहर हलाल या झटका मीट का प्रयोग उल्लेखित होना चाहिए।
  • अवैध बूचड़खाने बन्द किए जाए।
  • गाजीपुर मण्डी में झटका मांस तैयार करने व बेचने की व्यवस्था की जाएं।
  • दिल्ली सरकार, सरकारी खजाने से मौलवियों को वेतन देना बन्द करे।
  • द्वारका में बनने वाले हज हाउस को निरस्त करें और भविष्य में मजहबी आधार पर कोई भी प्रलोभन न देने का आश्वासन दें।
  • मस्जिदों के ऊपर लगे लाउड स्पीकर के द्वारा होने वाला ध्वनि प्रदूषण बन्द होना चाहिए।
  • देवी-देवताओं के अपमान करने वाले और उपहास करने वाले नेताओं को तुरन्त पार्टी से बाहर करो।
  • पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों को सभी जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
  • एमसीडी के सभी स्कूलों में बच्चियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जाए।
  • सभी रेहड़ी, खोमचेवालों को सरकारी परिचय पत्र जारी हो और उन्हें पहने रखने का आदेश हो।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.