उड़ी आतंकी हमला: PM मोदी को खून से लिखा खत 'मिटा दीजिए नापाक पाक को'
गाजियाबाद के गांधी पार्क में जमा हुए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और फिर अपने खून से पीएम मोदी को खत लिख कर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की।

गाजियाबाद [जेएनएन]। उड़ी में हुुए आतंकी हमले में 18 वीर सपूतों के शहीद होने के बाद भारतीय जनमानस में पाकिस्तान को सबक सिखाने की भावना उमड़ पड़ी है। सोशल मीडिया पर लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। कई लोगों ने तो इस आतंकी हमले को सीधे तौर पर भारत पर हमला करार दिया है।
आतंकी हमले को लेकर भारत के लोग एकजुट हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपना संदेश भी पहुंचा रहे हैं। गाजियाबाद में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोगोंं ने एक मंच पर आतंकवाद को सबसे बड़ा दुश्मन बताया और अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा।
गाजियाबाद के गांधी पार्क में जमा हुए लोगों ने पहले तो पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और फिर अपने खून से पीएम मोदी को खत लिख कर उड़ी हमले में शामिल दोषियों को करारा जवाब देने की मांग की। लोगों का कहना है कि अब समय आ गया है पकिस्तान में घुसकर उसको सही जबाब दिया जाए।
देखें खून से लिखा खत


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।