नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली में राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में छुट्टे पैसों को लेकर डिलीवरी ब्वॉय व उनके साथी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़ितों की पहचान रघुबीर नगर के गुरपाल सिंह व बेगमपुर के अमन के रूप में हुई है। दोनों ब्लिंकिट एप में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करते हैं। पीड़ित गुरपाल सिंह ने बताया कि वह 1,655 रुपये के आर्डर की डिलीवरी देने के लिए राजौरी गार्डन गए थे। तरुण सोनी नामक शख्स ने ऑर्डर लेने के लिए गेट खोला था।

इसके बाद उन्होंने खुल्ले पैसों को लेकर उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। बात इतनी आगे बढ़ गई कि तरुण सोनी हाथापाई पर आतुर हो गए। वहीं, तरुण सोनी का कहना हैं कि दोनों डिलीवरी ब्वॉय द्वारा उनके घर की एक महिला के साथ पहले बदतमीजी की गई थी, जिसके बाद उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय के साथ हाथापाई की।

Edited By: Geetarjun