डीयू के साउथ कैंपस में गर्लफ्रेंड के चक्कर में मर्डर, कॉलेज के गेट पर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या; 2 गिरफ्तार
Murder In Delhi University वारदात आर्यभट्ट कॉलेज के गेट पर हुई है। मामले में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक निखिल के साथ ही एओएल फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। निखिल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है। (फोटो- मृतक निखिल चौहान)

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के गेट के पास महिला मित्र को लेकर हुए झगड़े में चार छात्रों ने बीए प्रथम वर्ष के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान निखिल चौहान के रूप में हुई है। निखिल स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) से बीए आनर्स राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष का छात्र था।
दो छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक निखिल के साथ ही एओएल फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।
#WATCH | Visuals of the accused who were nabbed by Delhi Police, in connection with the case where 2 women were shot dead in RK Puram area, over a money settlement issue
(Video source - Delhi Police) https://t.co/0GGTDjjErw pic.twitter.com/rfHHKBedHu
— ANI (@ANI) June 19, 2023
क्या है पूरा मामला?
पिछले रविवार को जब इन लोगों का कॉलेज में झगड़ा हुआ था तब पहले एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था।इस बात को लेकर निखिल ने उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर दी थी।
उस वक्त छात्र निखिल को देख लेने को धमकी देकर वहां से घर चला गया था। कल रविवार को वह चार साथियों के साथ निखिल की हत्या करने के लिए कॉलेज पहुंचा था। पुलिस ने स्कूटी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपित में एक का नाम हारून है।
वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद
कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज के जरिये पुलिस आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। निखिल बी ब्लाक, पश्चिम विहार का रहने वाला था।
रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे वह अपनी महिला मित्र के साथ कॉलेज पहुंचा था। गेट पर ही उसका इंतजार कर रहे आरोपितों ने उसे घेर लिया। चारों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। एक ने उसके सीने पर चाकू मार दिया और फरार हो गए।
अन्य छात्रों ने नजदीक स्थित चरक पालिका अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी दक्षिण-पश्चिम जिला मनोज सी ने बताया कि पुलिस को चरक पालिका अस्पताल से वारदात की सूचना मिली। मुख्य आरोपित की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Screengrab of Delhi University South Campus murder case visuals, in which the suspect is seen coming on a motorcycle.
(Screengrab confirmed by Delhi Police) https://t.co/521ZOKLEJr pic.twitter.com/jWf7AwQzy1
— ANI (@ANI) June 19, 2023
डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र निखिल चौहान की हत्या को लेकर डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहा है। यह पहली घटना नहीं है, दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है। साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
VIDEO | "The Delhi Women Commission is issuing a notice to the Delhi Police. This isn't the first incident, no one is safe in Delhi," says DCW chief Swati Maliwal on the murder of Nikhil Chauhan, a 19-year-old Delhi University student who was stabbed to death outside Aryabhatta… pic.twitter.com/zBlvHbYtlL
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।