Move to Jagran APP

आइजीडीटीयूडब्ल्यू की छात्रा को मिला 59.45 लाख का पैकेज, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 20 छात्राओं को नौकरी का प्रस्ताव

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष की छात्रा जपलीन कौर को सर्वाधिक 59 लाख रुपये का सालाना पैकेज गूगल इंडिया की तरफ से मिला है। प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हुई थी। इसमें अब तक 441 में से 320 छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 12:04 PM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 12:04 PM (IST)
आइजीडीटीयूडब्ल्यू की छात्रा को मिला 59.45 लाख का पैकेज, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 20 छात्राओं को नौकरी का प्रस्ताव
नौकरी के जो प्रस्ताव मिले हैं वे औसतन 14 लाख रुपये सालाना से ज्यादा के हैं।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। इंदिरा गांधी दिल्ली प्रौद्योगिकी महिला विश्वविद्यालय (आइजीडीटीयूडब्ल्यू) की 320 छात्राओं को राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तरफ से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष की छात्रा जपलीन कौर को सर्वाधिक 59 लाख 45 हजार रुपये का सालाना पैकेज गूगल इंडिया की तरफ से मिला है। प्लेसमेंट की प्रक्रिया विश्वविद्यालय में अगस्त माह से शुरू हुई थी। इसमें अब तक 441 में से 320 छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है। इनमें 92 छात्राएं स्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। छात्राओं को ऐटलेशियन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, उबर, मोर्गन स्टेनली, वालमार्ट, फ्लिपकार्ट, अडोबी, अमेरिकन एक्सप्रेस, वाल्वो, सिस्को, नेस्ले, एक्सेंचर, मंत्रा और डेल जैसी कंपनियों की तरफ से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 20 छात्राओं को नौकरी के लिए प्रस्ताव दिए हैं, जबकि 40 छात्राओं को इंटर्नशिप का प्रस्ताव दिया गया है। ये सभी कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्राएं हैं।

loksabha election banner

विवि में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की हेड व अकादमिक मामलों की डीन प्रो. जसदीप कौर ने बताया कि अभी तक छात्राओं को नौकरी के जो प्रस्ताव मिले हैं वे औसतन 14 लाख रुपये सालाना से ज्यादा के हैं। प्लेसमेंट की प्रक्रिया अप्रैल तक चलेगी, लिहाजा यह औसत बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 80 फीसद छात्राओं का प्लेसमेंट होता है। अभी तीसरे और चौथे वर्ष की 203 छात्राओं को भी इंटर्नशिप के प्रस्ताव मिले हैं। वहीं, अमेजान ने छात्राओं को 60 हजार रुपये प्रतिमाह का इंटर्नशिप का प्रस्ताव दिया है। विवि में प्रतिवर्ष 80 से ज्यादा कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं।

इस बार प्लेसमेंट के लिए नई आने वाली कंपनियों में एटलेशियन, एप डायनेमिक्स, अथीना हेल्थ शामिल हैं। विवि ने इस सत्र से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (सीएसई-एआइ) के नाम से नया पाठ्यक्रम भी शुरू किया है।

वहीं, आइजीडीटीयूडब्ल्यू की कुलपति प्रो. अमिता देव का कहना है कि महामारी के समय में भी सभी बाधाओं को पार करते हुए हमारी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जो अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बाजार की आवश्यकताओं को देखते हुए सीएसई-एआइ का नया पाठ्यक्रम शुरू करने व अन्य पाठ्यक्रमों में भी सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। आने वाले समय में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। कोरोना संकट में विवि की छात्राओं को लाखों रुपये का पैकेज मिलना गर्व की बात है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.