Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Toll Tax 2022: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत सभी नेशनल हाईवे पर सफर महंगा, देना पड़ रहा टोल

Toll Tax Rise 2022 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद विभिन्न राजमार्गों से गुजरने वाले निजी वाहन चालकों के साथ रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों पर भी बढ़े टोल का प्रभाव पड़ेगा।

By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 08:06 AM (IST)
Hero Image
Toll Tax 2022: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर समेत सभी नेशनल हाईवे पर सफर महंगा, देना पड़ रहा टोल

नई दिल्ली, जागरण टीम। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में शुक्रवार से विभिन्न राजमार्गों (National Highway) से गुजरने वाले वाहन चालकों को अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा। निजी वाहन चालकों ही नहीं, रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों पर भी बढ़े टोल का बोझ पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार इस प्रकार की वृद्धि सामान्य है और हर साल होती है।

थोक मूल्य सूचकांक से होता निर्णय

प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष महंगाई दर के अनुसार टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी की जाती है। इस वृद्धि के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआइ) के आधार पर आकलन किया जाता है और उसी हिसाब से टैक्स बढ़ाने का फैसला किया जाता है। केंद्रीय परिवहन व सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इसे सालाना होने वाली सामान्य प्रक्रिया बताया है। आमतौर पर टोल टैक्स दस से 18 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भी सफर हुआ महंगा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार आधी रात से फ्री सेवा समाप्त हो गई है। एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग से टोल टैक्स कटना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पिछले साल जो दरें रखी गई थीं उसमें बढ़ोतरी की गई है। पूर्व में मेरठ से दिल्ली जाने के लिए एक तरफ से 140 रुपये टोल रखा गया था, लेकिन अब इसे शुक्रवार सुबह से ही बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया गया है।

केएमपी पर 18 प्रतिशत तक वृद्धि

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे के साथ अन्य राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गो पर टोल की दरें दस से 18 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। इससे कार-जीप, बस, ट्रक-कैंटर का भाड़ा भी बढ़ जाएगा। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों से 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर से टोल लिया जा रहा था, जिसे अब 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाएगा। अन्य मार्गों पर भी टोल टैक्स बढ़ी दरों से वसूला जाएगा।