मंडप में किसी और के साथ फेरे ले रही थी गर्लफ्रेंड, बाहर बॉयफ्रेंड ने खुद को किया आग के हवाले
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी के दौरान खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक अपनी प्रेमिका से बेइंतहा प्यार करता था लेकिन वह किसी और से शादी कर रही थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर इलाके में शनिवार रात को एक बैंक्वेट हॉल में एक युवती की शादी हो रही थी। तभी गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला उसका प्रेमी कार लेकर हॉल के बाहर पहुंचा। प्रेमिका से शादी न होने से आहत होकर युवक ने कार में बैठकर खुद पर तरल पदार्थ डालकर आग लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। 14 फरवरी को अनिल व इनके छोटे भाई सोविंद्र की शादी होनी थी।
गाजीपुर थाना पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। अनिल की वैगनआर कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक के स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है अनिल कुमार अपने परिवार के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित नवादा गांव में रहते थे। परिवार में पिता प्रमोद कुमार, मां, बड़ा भाई सुमित व छोटा भाई सोविंद्र है। वह गौतमबुद्ध नगर में एक कंपनी में नौकरी करते थे।
बैक्वेंट हॉल के बाहर आग लगने की सूचना मिली
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शनिवार रात 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी गाजीपुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल के बाहर कार के अंदर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है। लोगों ने कार का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। तब तक युवक काफी हद तक झुलस गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
युवक को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया
झुलसी हुई हॉलत में युवक को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के भाइयों की ओर पुलिस को हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए दो पीसीआर काल मिली। इसके अलावा बैंक्वेट हॉल में जिस युवती की शादी हो रही थी उसके पिता ने पुलिस को तीन पीसीआर काल करके झगड़े की सूचना दी।
पुलिस को जांच में पता चला कि जान गंवाने वाला युवक एक युवती से प्रेम करता था। युवती के घर वाले शादी करने को तैयार नहीं थे। शनिवार को युवती की शादी थी। उसी दौरान कार से युवक बैंक्वेट हॉल के बाहर पहुंचा और खुद को आग लगाकर जान दे दी। युवक जिस युवती से प्रेम करता था वह उसकी दूर की रिश्तेदार थी।
परिवार का आरोप युवक की गई है हत्या
मृतक के भाई सोविंद्र ने बताया कि 14 फरवरी को उनकी व अनिल की गौतमबुद्ध नगर स्थित कांसना में शादी थी। एक ही घर से दोनों की शादी हो रही थी। उनके भाई अनिल शनिवार को ड्यूटी पर गए थे। पांच बजे ड्यूटी के बाद वह अपनी कार से दिल्ली कार्ड बांटने के लिए आए थे। रात दस बजे जब उनकी अपने भाई से फोन पर बात हुई थी तो वह पटपड़गंज में कार्ड बांट रहे थे। रात 11:30 तब जब अनिल घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने फोन किया तो बंद आ रहा था।
रात एक बजे दिल्ली पुलिस ने शादी के कार्ड से नंबर लेकर परिवार को फोन करके बताया कि अनिल की कार में आग लग गई है और उनकी मौत हो गई है। सोविंद्र ने आरोप लगाया कार में आग लगती तो पूरी कार जलती, कार का अगला हिस्सा ही जला है। उन्होंने अपने भाई की हत्या की आशंका जाहिर की है। कहा कि उनका भाई खुदकुशी नहीं कर सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।