Move to Jagran APP

Delhi Traffic jam: आश्रम से ITO और NH-9 की ओर जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम

Delhi Traffic jam news बारापुला से आइटीओ और एनएच- नौ पर जाने वाले मार्ग पर भी जाम लग गया है। यहां पर लोग काफी समय से जाम में फंसे हुए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 05:16 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 08:10 PM (IST)
Delhi Traffic jam: आश्रम से ITO और NH-9 की ओर जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम
Delhi Traffic jam: आश्रम से ITO और NH-9 की ओर जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के सराय काले खां फ्लाइओवर पर चल रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने के कार्य के चलते आश्रम से आइटीओ और एनएच- 9 की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। मंगलवार शाम लगे भीषण जाम की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है। घंटों से लोग जाम में फंसे हुए हैं। 

loksabha election banner

मिली जानकारी के मुताबिक, बारापुला से आइटीओ और एनएच- नौ पर जाने वाले मार्ग पर भी जाम लग गया है। यहां पर लोग काफी समय से जाम में फंसे हुए हैं। शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इससे पहले सराय काले खां फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। पुलिस ने बताया था कि सराय काले खां फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसलिए जाम से बचने के लिए लोग अन्य रास्तों का विकल्प चुनें। 

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, फ्लाईओवर के नीचे से या बारापुल्ला के रास्ते या आश्रम मार्ग से लोग जा सकते हैं। दरअसल सराय काले खां फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसलिए यहां पर यातायात प्रभावित है।

करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड यातायात के लिए खुला

उधर, करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड (Karni Singh Shooting Range Road) अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके दी है। सोमवार यह रोड सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद कर दिया गया था। पुलिस ने फरीदाबाद की ओर जाने वाले लोगों को बदरपुर होकर जाने की सलाह दी थी।

डीटीसी बसों में ई-टिकटिंग का परीक्षण शुरू

वहीं, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसों में ई-टिकटिंग को लेकर सोमवार से परीक्षण शुरू हो गया है। डीटीसी के रूट नंबर 534 की आनंद विहार से महरौली के बीच चलने वाली बसों में यह परीक्षण किया जा रहा है जोकि 21 सितंबर तक जारी रहेगा। यह परीक्षण 29 बसों में किया जा रहा है।

बस में सफर करने वाले यात्री भी ई-टिकट खरीद को लेकर रुचि दिखा रहे है। शाम सात बजे तक 200 से ज्यादा ई-टिकटों की ब्रिकी हुई। यात्रियों से ई-टिकट संबंधी प्रतिक्रिया लेने के लिए और परीक्षण जांच के लिए एक टीम भी लगाई गई है। वहीं ई-टिकटिंग को लेकर क्लस्टर की बसों में दूसरे चरण में 14 रूटों की 332 बसों में परीक्षण जारी है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.