Move to Jagran APP

एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में शीर्ष तीन पर बेटियां, यहां पहली बार होगा दाखिला

पंजाब के संगरूर जिले की एलिजा बंसल टॉपर बनी हैं, जबकि बठिंडा की रमनीक कौर महल दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर हरियाणा के पंचकुला की महक अरोड़ा रही हैं।

By Amit MishraEdited By: Published: Mon, 18 Jun 2018 09:59 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jun 2018 10:25 PM (IST)
एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में शीर्ष तीन पर बेटियां, यहां पहली बार होगा दाखिला
एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में शीर्ष तीन पर बेटियां, यहां पहली बार होगा दाखिला

नई दिल्ली [जेएनएन]। देश के नौ एम्स के एमबीबीएस में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में लड़कों का दबदबा रहा। नई दिल्ली एम्स द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 800 सीटों पर दाखिले के लिए 7617 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनमें से लड़कों की संख्या 4912 है। खास बात यह है कि शीर्ष तीन सीटों पर बेटियों ने कब्जा जमाया है।

loksabha election banner

टॉप चार में से तीन पंजाब के

पंजाब के संगरूर जिले की एलिजा बंसल टॉपर बनी हैं, जबकि बठिंडा की रमनीक कौर महल दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर हरियाणा के पंचकुला की महक अरोड़ा रही हैं। पंजाब के बठिंडा के ही रहने वाले मनराज सरा ने चौथा स्थान हासिल किया है। इस तरह टॉप चार में से तीन पंजाब के रहने वाले हैं।

मंगलागिरी और नागपुर एम्स में पहली बार होगा दाखिला

नई दिल्ली एम्स के मीडिया प्रोटोकॉल की चेयरमैन डॉ. आरती विज ने कहा कि नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश एम्स में एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं। पहली बार मंगलागिरी गुंटूर और नागपुर एम्स में 50-50 सीटों पर दाखिला होगा। इस तरह नौ एम्स की 800 सीटों के लिए देश के 154 शहरों में 316 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। देशभर के 4,52,931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,74,520 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 2,03,427 लड़के, 1,71,077 लड़कियां और 16 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस में दाखिले के लिए 2705 लड़कियां और 4912 लड़के चयनित हुए हैं। टॉप 100 अभ्यर्थी 20 राज्यों के 43 शहरों से हैं। वहीं, तीन से छह जुलाई तक पहले चरण की काउंसिलिंग होगी।

यह भी पढ़ें: DU admission 2018: स्नातक के लिए पहली कटऑफ, SRCC व हंसराज कॉलेज ने जारी की लिस्ट

टॉपर्स के पर्सेंटाइल

नाम भौतिक विज्ञान जीव विज्ञान रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान

एलिजा बंसल 100 100 99.94 97.87

रमनीक कौर 100 99.89 99.97 98.47

महक अरोड़ा 99.99 99.81 99.99 99.97 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.