नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। गाजियाबाद के न्यायालय परिसर में बुधवार को एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए के घुसने के बाद मामले परिसर में अफरातफरी मच गई। तेंदुए को करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया है। तेंदुए ने करीब 5 लोगों को घायल किया। पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी नेता की बेटी का अपहरण 

भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासु रुखड़ की एक माह की बेटी का अपहरण हो गया था। दो बाइक सवार बदमाशों ने मासूम का अपहरण करके उस मंदिर में छोड़ दिया था। घटना झंडेवालान के पास बुधवार को शाम पांच बजे की है। बात दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर...

राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपी बुचिबाबू पेश, अब CBI की कस्टडी में

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के मामले में गिरफ्तार किए गए चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को राउज एवेन्यू कोर्ट में CBI ने पेश किया। सीबीआई ने बुधवार को हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने आरोपित बुचिबाबू गोरंटला को 11 फरवरी तक सीबीआई की कस्डटी में भेजने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी

दिल्ली के एलजी सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति  दौपदी मुर्मु के पास मामले को भेजा है। बाता दें कि डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ यह मामला दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई फीडबैक यूनिट मामले में CBI की सतर्कता विभाग की रिपोर्ट से जुड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी खबरे...

गुरुग्राम की नाबालिग लड़की से दरिंदगी

गुरुग्राम की नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की हदें पार की गई है। बच्ची को बेरहमी से मारपीट कर दुष्कर्म किया गया। 14 वर्षीय बच्ची को एक दंपती ने अपने बच्चों को देखरेख के लिए रखा था। इस दौरान नाबालिग बच्ची को दंपती प्रताड़ित करता था। पढ़ें पूरी खबर..

Edited By: Abhi Malviya