Move to Jagran APP

लुटियंस दिल्ली में होंगे ये बड़े बदलाव, मंडी हाउस गोलचक्कर को भी नया रूप दिया जाएगा

पहले चरण में लुटियंस दिल्ली का बाराखंभा रोड और कस्तूरबा गांधी मार्ग नए रंग रूप में दिखाई देगा। इसमें न केवल सड़क किनारे हर भरे गार्डन होंगे बल्कि कैफे और रेस्तरां भी होंगे। साथ ही फ्री वाईफाई और वर्क फ्राम रोड की सुविधा भी होगी।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 01:10 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 01:10 PM (IST)
लुटियंस दिल्ली में होंगे ये बड़े बदलाव,  मंडी हाउस गोलचक्कर को भी नया रूप दिया जाएगा
सलाहकारों की रिपोर्ट के बाद इन सड़कों को नए रूप में बदला जाएगा।

नई दिल्ली [निहाल सिंह]। विकसित देशों की तर्ज पर राजधानी दिल्ली की सड़कों के किनारे भी अब कैफे और रेस्तरां का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए पहले चरण में लुटियंस दिल्ली का बाराखंभा रोड और कस्तूरबा गांधी मार्ग नए रंग रूप में दिखाई देगा। इसमें न केवल सड़क किनारे हर भरे गार्डन होंगे, बल्कि कैफे और रेस्तरां भी होंगे। साथ ही फ्री वाईफाई और वर्क फ्राम रोड की सुविधा भी होगी। इसके लिए इन दो सड़कों को री-डिजाइन किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इस कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए सलाहकार नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। सलाहकारों की रिपोर्ट के बाद इन सड़कों को नए रूप में बदला जाएगा।

loksabha election banner

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) का वर्ष 2020-21 के संशोधित बजट प्रस्ताव और वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमान पेश करते हुए चेयरमैन धर्मेद्र ने भविष्य की योजनाओं की घोषणा की। चेयरमैन 172.47 करोड़ के मुनाफे का बजट पेश किया। उन्होंने वर्ष 2021-22 में 4299 करोड़ की आय का अनुमान किया है, साथ ही 4126.53 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में 47 नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। इसमें स्मार्ट सिटी के लिए सड़कों को री-डिजाइन किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल दो सड़कों का चयन किया गया है। इसमें बाराखंभा रोड और कस्तूरबा गांधी मार्ग पर साइकिल ट्रैक, फुटपाथ और कैफे व स्मार्ट बस स्टाप के साथ गार्डन और रेस्तरां आदि सुविधाएं मिलेंगी। मंडी हाउस गोलचक्कर को भी नया रूप दिया जाएगा।

वहीं, ऐसे कियोस्क भी इन सड़कों पर लगाए जाएंगे, जिनसे एनडीएमसी की योजनाओं के लिए दफ्तर जाने के बजाय कियोस्क के माध्यम से ही जानकारी मिल जाएगी। साथ ही महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर की भी मरम्मत की जाएगी।

52 गोल चक्करों में आर्ट विद हार्ट

परियोजना के तहत संस्कृति एवं कला को प्रदर्शित करते हुए मूर्तियां लगाई जाएंगी। कोरोना जैसी महामारी में भी एनडीएमसी का कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए योजनाओं को महामारी को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।

थर्ड जेंडर के लिए शौचालय

एनडीएमसी ने शास्त्री भवन के नजदीक थर्ड जेंडर के लिए विशेष शौचालय तैयार किया है। एनडीएमसी का कहना है कि थर्ड जेंडर को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने की दिशा में ये काफी उपयोगी होंगे। इसके उपयोग के आधार पर एनडीएमसी अन्य क्षेत्रों में ऐसे और शौचालय बनाएगा। उल्लेखनीय हैं कि एनडीएमसी ने इससे पूर्व महिलाओं के लिए पिंक शौचालय भी बनाए थे।

साइकिल फ्रेंडली शहर बनाने के लिए कार्य

लुटियंस दिल्ली को साइकिल फ्रेंडली शहर बनाने की दिशा में एनडीएमसी ने स्कूल ऑफ प्लानिंग के सुझावों के आधार पर साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा की है। ज्यादा से ज्यादा सड़कों को साइकिल ट्रेक से लैस करना और लोगों को सुरक्षित साइकिल का एहसास दिलाने पर कार्य किया जाएगा।

वाटर एटीएम की तर्ज पर लगेंगे फव्वारे

राहगीरों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एनडीएमसी वाटर एटीएम की तर्ज पर ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन बनाएगा। इसमें पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। साथ ही टैब को बिना छुए पानी पीया जा सकेगा। एनडीएमसी के मुताबिक 39 ऐसे ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन बनाए जाएंगे। नागरिक पैर से यह टैब दबाकर पानी पी सकेंगे। इससे कोरोना जैसे संक्रमण का प्रसार भी नहीं होगा। सरोजनी नगर में 50 बिस्तर का आयुष अस्पताल सरोजनी नगर में बन रहे नए आवासीय और व्यावसायिक कांप्लेक्स के बीच अस्पताल भी होगा। यहां पर एनडीएमसी 50 बिस्तर का आयुष अस्पताल बनाएगा। इसके लिए 30 हजार वर्ग मीटर का भूखंड एनडीएमसी को मिल गया है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से यहां पर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा। इसके साथ ही एनडीएमसी के आयुष विभाग के डाक्टर प्रतिदिन एक घंटा स्कूलों और वृद्धाश्रमों में जाकर विशेष उपचार व सुझाव देंगे। इसके अलावा चरक मालिका अस्पताल में आपदा प्रबंधन वार्ड भी बनाया जाएगा।

नागरिक सुविधाएं

  • परिषद के आवासीय कांप्लेक्स में लिफ्ट लगाई जाएगी
  • आनलाइन भुगतान के लिए पे-जीओवी कॉमन पोर्टल लागू होगा
  • पालिका दृश्य के तहत नागरिक अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर सकेंगे बात
  • जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाया जाएगा
  • आरडब्ल्यूए व मार्केट एसोसिएशन को 10 करोड़ रुपये का बजट अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
  • एनडीएमसी की सुविधाओं और काल सेंटर पर बातचीत के लिए सार्वजनिक स्थानों पर चैट बॉक्स वाले कियोस्क लगाए जाएंगे
  • झुग्गी बस्तियों में सीवरेज व स्वच्छता के कार्यों को व्यापक स्तर पर करने का प्रस्ताव

जल संरक्षण

  • 60 स्थानों पर वर्षा जल संचयन के लिए कार्य किया जाएगा
  • एनडीएमसी की 13 इमारतों में जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन किया जाएगा
  • 32 विद्युत सब-स्टेशनों पर वर्षा जल संचयन किया जाएगा

स्वास्थ्य

  • धर्म मार्ग दंत चिकित्सालय का पुनर्विकास किया जाएगा
  • चरक पालिका अस्पताल में चिकित्सा स्नातकों के लिए इंटर्नशिप शुरू होगी
  • राम मनोहर लोहिया अस्पताल के साथ एक नया पशु व पक्षी अस्पताल बनेगा

ऊर्जा

एलईडी से लैस होंगे एनडीएमसी के कार्यालय

सार्वजनिक स्थानों पर 100 ई-चार्जिग स्टेशन

बची हुई बिजली को स्टोर किया जाएगा। साथ ही आपदा या बिजली की मांग ज्यादा होने पर इस बिजली का उपयोग किया जाएगा।

उद्यान

  • एनडीएमसी की एवेन्यू रोड का पुनर्विकास किया जाएगा। साथ ही सड़क किनारे फुटपाथ पर पौधों को लगाने के साथ हरित पट्टी का विकास किया जाएगा
  • विश्वस्तरीय उद्यानों के रूप में लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, संजय पार्क और तालकटोरा गार्डन को नए रूप में तैयार किया जाएगा
  • अगले वर्ष पांच हजार वृक्ष और पांच लाख झाड़ियां लगाई जाएंगी

शिक्षा

  • नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शिक्षक संसाधन केंद्र स्थापित किया जाएगा
  • पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए बाल वाटिका और गतिविधि केंद्र स्थापित किए जाएंगे
  • प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में बैग लैस पढ़ाई होगी
  • मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार।
  • 10 वीं व 12 वी कक्षा के उच्चतम अंक लाने वाले 10 शीर्ष छात्रों को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा
  • पालिका विद्यालयों में साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए पेपर रिसाइकिल प्लांट प्रत्येक विद्यालय में स्थापित किए जाएंगे
  • रोजगार के अवसर दिलाने के लिए सीबीएसई की ओर से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.