Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: 'गरीबों को मकान नहीं, खुद बंगले में रहेंगे केजरीवाल', कांग्रेस ने AAP से पूछे कई सवाल

    Updated: Fri, 04 Oct 2024 08:40 PM (IST)

    Arvind Kejriwal New Residence आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया। आज से पूर्व सी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: केजरीवाल के नए घर में शिफ्ट होने के बाद कांग्रेस ने साधा निशाना। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल पर गरीबों की अनदेखी कर खुद की सुविधाओं पर ध्यान देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 10 साल में केजरीवाल ने गरीबों को डयूसिब द्वारा बनाए गए फ्लैटों का आवंटन तो किया नहीं, वे जर्जर होते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि स्वयं ''शीशमहल'' छोड़कर अब बंगले में रहने चले गए हैं। हैरत की बात यह कि जेल से बेल पर केजरीवाल को पूरी आम आदमी पार्टी भगवान बनाने की नौटंकी कर रही है।

    '10 सालों में दिल्ली वासियों को क्या मिली सहूलियतें'

    यादव (Devender Yadav) ने सवाल किया कि अपनी और अपने परिवार की सुविधाओं अनुसार आवास की बात करने वाले केजरीवाल ने 10 वर्षों में दिल्ली वासियों को क्या सहूलियतें और मौलिक सुविधाएं दी?

    अपने लिए बाधाओं और विवादों से मुक्त आवास ढूंढने वाले केजरीवाल मलिन बस्तियों, अनधिकृत कालोनियों, पुनर्वास कालोनियों में रहने वाले गरीब लोगों का दर्द क्यों नही समझते?

    बस मार्शलों, अतिथि और अनुबंधित शिक्षकों को लेकर पूछे सवाल

    यादव ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) ने बस मार्शलों को जो धोखा दिया, सभी जानते हैं। अतिथि और अनुबंधित शिक्षक, ठेके पर अस्पतालों एवं स्कूलों में नॉन मेडिकल और नॉन शैक्षणिक स्टाफ के रूप में हजारों की अस्थाई भर्ती करके उन्हें भी धोखा दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'उपसभापति से करेंगे शिकायत, वह एक दिन भी…'; AAP सांसद के बंगले में रहने पर BJP ने केजरीवाल का किया विरोध