Move to Jagran APP

जल्द ही दक्षिणी दिल्ली के लाखों को लोगों को मिलेगी जाम से राहत, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारी

एलबीएस मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने योजना बनाकर सोमवार सुबह आठ से नौ बजे तक ट्रायल किया।

By Mangal YadavEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 10:11 PM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 10:11 PM (IST)
जल्द ही दक्षिणी दिल्ली के लाखों को लोगों को मिलेगी जाम से राहत, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारी
जल्द ही दक्षिणी दिल्ली के लाखों को लोगों को मिलेगी जाम से राहत, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारी

नई दिल्ली [विवेक त्यागी]। जल्द ही दक्षिणी दिल्ली के लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकती है। यातायात  पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली। इसके लिए यातायात पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी) को पूरी तरह से सिग्नल फ्री करने की कवायद शुरू कर दी है। यातायात पुलिस का कहना है कि एलबीएस मार्ग एक बार जाम मुक्त हो गया तो दक्षिणी दिल्ली में यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा।

loksabha election banner

एलबीएस मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक  पुलिस ने योजना बनाकर सोमवार सुबह आठ से नौ बजे तक ट्रायल किया। सादिक नगर चौराहे से राजाराम मार्ग तिराहे तक पांच चौराहे-तिराहे बंद करके 10 यू-टर्न बनाकर ट्रैफिक का मूवमेंट कराया गया। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल सीपी एके सिंह ने बताया कि सादिक नगर, पुष्प भवन चौराहे व राजा राम मार्ग तिराहे पर नया ट्रैफिक प्लान पूरी तरह सफल रहा। इसके चलते वहां ट्रैफिक का मूवमेंट नए प्लान से ही

कराया जा रहा है। 

सीपी एके सिंह ने बताया कि चिराग दिल्ली व शेख सराय चौराहे पर यह ट्रायल पूरी तरह सफल नहीं हो पाया। दोनों चौराहों पर जाम लगने से थोड़ी दिक्कत हुई। ऐसे में दोनों चौराहे को फिलहाल खोल दिया गया और पुराने ट्रैफिक प्लान के हिसाब से ही वाहनों को मूवमेंट कराया गया। चिराग दिल्ली व शेख सराय  चौराहे को भी जाम व सिग्नल फ्री करने के लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर मंथन किया जा रहा है। इन दोनों चौराहों पर भी जल्द जाम का झाम खत्म किया  जाएगा। इसके बाद पूरा एलबीएस मार्ग पूरी तरह जाम व सिग्नल फ्री हो जाएगा।

पॉश कॉलोनियों को मिलेगी राहत

दक्षिणी दिल्ली स्थित एलबीएस मार्ग पर ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, पुष्प विहार, डिफेंस कॉलोनी, साकेत, पंचशील, शेख सराय, कृषि विहार, डिफेंस कॉलोनी, एंड्रयूजगंज, लाजपत नगर जैसी पॉश कॉलोनियां स्थित हैं। यहां के बड़े-बड़े घरों में लोगों के पास एक से अधिक गाड़ियां हैं। इसके अलावा इस पूरे मार्ग पर कई दफ्तर व स्कूल हैं। ऐसे में सुबह-शाम पीक आवर में यहां के स्थानीय लोगों व इन दफ्तरों को आने-जाने वाले लोगों से ही यह मार्ग पूरी तरह से जाम हो जाता है।

वहीं, इस मार्ग पर अंबेडकर नगर, मदनगीर, खानपुर व दक्षिणपुरी जैसी लो-प्रोफाइल कॉलोलियां भी स्थित हैं। इन कॉलोनियों से पीक आवर में बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इन सब वजहों से एलबीएस मार्ग पूरी तरह से जाम हो जाता है। एलबीएस मार्ग से रोजाना लाखों लोग आवागमन करते हैं। इस मार्ग से जाम

व सिग्नल फ्री होने से वाकई लोगों को काफी राहत मिलेगी।

चिराग दिल्ली व शेख सराय सबसे व्यस्त चौराहे पूरे एलबीएस मार्ग यातायात का सबसे ज्यादा चिराग दिल्ली व शेख सराय चौराहे पर दबाव रहता है। इसी कारण इन दोनों चौराहों पर सिग्नल फ्री करने का ट्रायल पहले दिन सफल नहीं रहा। अब यातायात पुलिस अगले कुछ दिनों तक इस पर और काम करेगी और पहले दिन हुए ट्रायल से निकलकर आई खामियों को जांच-परखकर उन्हें दूर किया गया।

दरसअल, चिराग दिल्ली चौराहा इसलिए सबसे व्यस्त है क्योंकि यह एयरपोर्ट और एम रोड को जोड़ता है। वहीं, गुरुग्राम और नोएडा जाने आने-जाने के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। नेहरू प्लेस से मुनिरका व एयरपोर्ट आने-जाने वाले वाहन तो फ्लाइओवर से निकल जाते हैं लेकिन साकेत लोकल कॉलोनियों के लोगों को नीचे से ही निकलना पड़ता है।

ये भी पढ़ेंः Indain Railways: दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, कन्फर्म टिकट के लिए उठाया बड़ा कदम

वहीं, शेख सराय रेडलाइट पर ज्यादा जाम इसलिए लगता है क्योंकि  इस मार्ग पर डीयू के दो कॉलेज, तीन बड़े अस्पताल, मॉल, कई सरकारी दफ्तर व कई सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल स्थित हैं। एडिशनल सीपी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एके सिंह ने बताया कि एलबीएस मार्ग को जाम व सिग्नल फ्री करने के लिए सोमवार को ट्रायल किया गया। पहले दिन ट्रायल काफी हद तक सफल रहा। चिराग दिल्ली व शेख सराय चौराहे पर थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन जल्द ही इन दिक्कतों को दूर तक एलबीएस मार्ग को पूरी तरह जाम व सिग्नल फ्री कर दिया जाएगा।

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.