Delhi: कई थानों की पुलिस ने पकड़े 38 चोर, 72 मोबाइल हुए बरामद; कई अधिकारी भी हुए शामिल

दिल्ली पुलिस के कई थानों की पुलिस ने पिछले 30 दिनों में 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 72 मोबाइल भी बरामद किए हैं। आउटर नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ और सीडीआर सेल के साथ मिलकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है।