Delhi News: ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक पर अंधाधुंध फायरिंग, पांच गोली लगने से युवक की मौत; जांच में जुटी पुलिस
स्कूटी सवार बदमाशों ने दक्षिण दिल्ली के पोर्श इलाके ग्रेटर कैलाश एक में एक जिम संचालक पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी बाद में मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि वारदात की जिम्मेदारी इंटरनेट मीडिया के जरिये लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने के जरिए ली है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। स्कूटी सवार बदमाशों ने दक्षिण दिल्ली के पोर्श इलाके ग्रेटर कैलाश एक में एक जिम संचालक पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात की जिम्मेदारी इंटरनेट मीडिया के जरिये लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने के जरिए ली है।
जिम संचालक को पांच गोली लगी
बताया जा रहा है कि उस जिम संचालक को पांच गोली लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि रात 10:45 बजे ए ब्लॉक स्थित जिम के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी। जिसे गोली लगी है, उसका नाम नादिर अहमद शाह है, जो पार्टनरशिप में जिम चलाता है।
मौके पर मौजूद आरडब्लूए की अध्यक्ष राजेंद्र शारदा ने बताया कि स्कूटी पर दो युवक आए थे। जिन्होंने अंधाधुंध गोली चलाई। एक दर्जन से ज्यादा राउंड गोली चली है। जिस जिम संचालक को गोली मारी गई उसने पांच महीने पहले अपना जिम शुरू किया था। जब जिम बंद करके गाड़ी में जाने लगे थे, तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने उनपर गोली चलाई और उसके बाद वहां से फरार हो गए। गाड़ी पर भी कई गोली लगी है।
जांच के लिए पुलिस की पांच टीम में बना दी गई है
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन कर रही है। इस मामले को सुलझाने के लिए आगे का पता लगाने के लिए पुलिस की पांच टीम में बना दी गई है। डीसीपी का कहना है टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्दी मामले के बारे में पता लग जाएगा।