Delhi: 'कार से निकल रहा धुआं', आवाज सुनते ही SUV से बाहर उतरा चालक... स्कूटी सवार उड़ा ले गया 10 लाख रुपये
प्रगति मैदान के पास फॉर्च्यूनर सवार को धुंआ निकलने की बात कहकर स्कूटी सवार ने 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मामले में तिलक नगर थाना पुलिस चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।