Delhi Politics: तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन का घट गया वजन, जेल प्रशासन ने बताया- 98 से 75 KG के हुए AAP नेता
Delhi Politics मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के वर्तमान वजन की जानकारी न देने पर उनके वकील ने आपत्ति जताई। इस पर कोर्ट ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जेल प्रशासन ने जैन के वर्तमान वजन के बारे में पूछा ।