नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर रात मुकरबा चौक पर बुजुर्ग ऑटो पार्ट्स कारोबारी को बदमाश ने चाकू मारकर आठ लाख रुपये लूट लिए। पुलिस जांच में पता चला है कि कारोबारी के कर्मचारी की मुखबिरी पर वारदात हुई थी।
पुलिस ने आरोपित कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। वारदात में शामिल तीन बदमाश फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, राजेश अग्रवाल(60) परिवार सहित रोहिणी सेक्टर-नौ स्थित अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं।
उनकी कश्मीरी गेट में आटो पार्ट्स की दुकान है। शनिवार को कारोबारी और कर्मचारी मनीष दोनों कार से घर के लिए रवाना हुए। रात करीब 11 बजे मुकरबा चौक पर जब कारोबारी राजेश ने मनीष को उतारा उसी समय एक युवक आया।
उसने कारोबारी के हाथ में चाकू मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। कारोबारी को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही जहांगीरपुरी थाने में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कर्मचारी बार-बार बदल रहा था बयान
पूछताछ में कर्मचारी मनीष अपने बयान बार-बार बदल रहा था। उसकी काल डिटेल्स की जांच की गई तो पुलिस शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर बताया कि अपने दोस्तों सतनाम, अजय और करन को वारदात करने के लिए जानकारी दी थी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
वजीरपुर इलाके में पिस्टल के बल पर नौ लाख लूटे
वजीरपुर इलाके में तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कैश कलेक्शन एजेंट अखिलेश से नौ लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने पीड़ित की गर्दन पर पिस्टल लगाकर बैग छीनकर भागे।
पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले अखिलेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने मालिक प्रवेश जैन के कहने पर अनिल नाम के शख्स से करीब नौ लाख रुपये लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ब्रिटानिया चौक के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।