Move to Jagran APP

Reopening Kendriya Vidyalaya: उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद जानिये- कब से खुल रहे हैं केंद्रीय विद्यालय

Kendriya Vidyalaya Re-Opening Date 2022-23 केंद्रीय विद्यालयों में गर्मियों का अवकाश खत्म हो रहा है। 18 जून यानी शनिवार से दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में केंद्रीय विद्यालय खुल रहे हैं। इससे पहले इसी सप्ताह महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के स्कूल भी खुल गए।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 17 Jun 2022 11:25 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jun 2022 12:15 PM (IST)
Reopening Kendriya Vidyalaya: उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद जानिये- कब से खुल रहे हैं केंद्रीय विद्यालय
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद जानिये- कब से खुल रहे हैं केंद्रीय विद्यालय

नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद/गुरुग्राम/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच मानसून जल्द ही देश के बड़े हिस्से में दस्तक देने वाला है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी खत्म होने वाली हैं। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में तो स्कूल खुल चुके हैं, जबकि शनिवार (18 जून) से केंद्रीय विद्यालय भी खुल रहे हैं। शनिवार से केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya Open) में तय कार्यक्रम के मुताबिक, पहली से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।

loksabha election banner

गौरतलब है कि इस बार केंद्रीय विद्यालयों में 7 मई से ही गर्मियों की अवकाश शुरू हो गया था। केंद्रीय विद्यालय संगठन के सालाना कार्यक्रम के अनुसार, 7 मई से शुरू हुई गर्मियों की छुट्टियां 17 जून (शुक्रवार) को खत्म हो रही हैं।

यहां के केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे

  • दिल्ली
  • गुरुग्राम
  • फरीदाबाद
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा
  • गाजियाबाद
  • चंडीगढ़
  • कोलकाता
  • गुवाहाटी
  • जयपुर
  • जम्मू
  • लखनऊ
  • देहरादून
  • पटना
  • रांची
  • सिलचर
  • तिनसुकिया
  • वाराणसी
  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • एर्णाकुलम
  • हैदराबाद
  • जबलपुर
  • मुंबई
  • रायपुर
  • भुवनेश्वर
  • भोपाल

वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहली बार परिषदीय स्कूल जून में खोल दिए गए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए फिलहाल स्कूलों के खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक ही रहेगा।  स्कूलों में बदलाव मौसम और मानसून के रुख पर भी निर्भर करेगा।

वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में जून में पहली बार स्कूल खुलने के कारण बच्चों की एक चौथाई ही उपस्थिति दर्ज हुई। कोरोना के कारण सबसे अधिक परिषदीय स्कूलों के बच्चों का ही पढ़ाई का नुकसान हुआ था। कहीं न कहीं इसी नुकसान की भरपाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार जून में ही स्कूल खोल दिए हैं। पहले दिन स्कूल खुलने पर विभाग के अधिकारियों ने जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल के पहला दिन बच्चे अपने दोस्तों और शिक्षकों से मिलने के बाद खुशी दिखाई दिए।

बता दें पूर्व की व्यवस्था के तहत प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से परिषदीय स्कूलों की कक्षाओं की शुरुआत की जाती थी। लेकिन, पहली बार स्कूलों में भी सर्दी की छुट्टी की व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसकी वजह से परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 16 जून को खत्म कर कक्षाएं शुरु कर दी गई है। इसको लेकर शिक्षकों की तरफ से आपत्ति भी दर्ज कराई गई है। जिले के कई सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी में पंखे जैसी सामान्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। कई स्कूलों में तो पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं दिखाई दी । 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.