Move to Jagran APP

DU News: डीयू के 20 कालेजों में स्थाई प्राचार्य न होने से नहीं हो पा रही शिक्षकों की भर्ती

फोरम आफ एकेडेमिक्स फ़ार सोशल जस्टिस के चेयरमैन व आप की डीटीए के पूर्व अध्यक्ष डा. हंसराज सुमन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर इन कालेजों में जल्दी गवर्निंग बाडी के सदस्यों के नाम डीयू कुलपति को भेजने की मांग की है।

By Rahul ChauhanEdited By: Prateek KumarPublished: Sun, 27 Nov 2022 08:17 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 08:17 PM (IST)
DU News: डीयू के 20 कालेजों में स्थाई प्राचार्य न होने से नहीं हो पा रही शिक्षकों की भर्ती
दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं डीयू से संबद्ध ये 20 कालेज।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध दिल्ली सरकार के 20 कालेजों में स्थाई प्राचार्य न होने से शैक्षिक और गैर-शैक्षिक पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। इसको लेकर फोरम आफ एकेडेमिक्स फ़ार सोशल जस्टिस के चेयरमैन व आम आदमी पार्टी (आप) की टीचर्स विंग दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के पूर्व अध्यक्ष डा. हंसराज सुमन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर इन कालेजों में जल्दी गवर्निंग बाडी के सदस्यों के नाम डीयू कुलपति को भेजने की मांग की है।

loksabha election banner

16 दिसंबर को खत्म हो रहा गवर्निंगबाडी का कार्यकाल 

इससे इन 20 कालेजों सहित दिल्ली सरकार के सभी 28 कालेजों की गवर्निंग बाडी का समय से गठन हो सके। गवर्निंगबाडी का कार्यकाल 16 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। सुमन ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन प्राचार्य पदों पर स्थाई नियुक्ति होने के बाद ही सहायक प्रोफेसर व गैर-शैक्षिक पदों पर नियुक्ति करना चाहता है। कुलपति के पास जल्दी नाम भेजे जाने से नामों की कार्यकारी परिषद की बैठक में संस्तुति कर कालेजों में गवर्निंग बाडी का गठन हो सकेगा। इसके बाद प्राचार्यों की स्थाई नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू किया जा सकेगा। प्राचार्यों की नियुक्ति में देरी को लेकर डीयू के कुलसचिव डा. विकास गुप्ता से मैसेज और फोन करके पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका कोई जवाब नहीं मिला।

इन कालेजों में नहीं हैं स्थाई प्राचार्य

श्री अरबिंदो कालेज, श्री अरबिंदो कालेज (सांध्य) मोतीलाल नेहरू कालेज, मोतीलाल नेहरू कालेज(सांध्य) सत्यवती कालेज, सत्यवती कालेज (सांध्य), भगतसिंह कालेज (सांध्य) श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज, विवेकानंद कालेज, भारती कालेज, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कालेज, महाराजा अग्रसेन कालेज, राजधानी कालेज, दीनदयाल उपाध्याय कालेज, आचार्य नरेंद्र देव कालेज, भगिनी निवेदिता कालेज, गार्गी कालेज, कमला नेहरू कालेज, शिवाजी कालेज, महर्षि वाल्मीकि कालेज आफ एजुकेशन, मैत्रेयी कालेज, भीमराव अंबेडकर कालेज आदि हैं।

Road Accident: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में गई साइकिलिस्ट सुबेंदु बनर्जी की जान

Delhi MCD Election: मुस्लिम मतदाता निभा सकते हैं जीत में अहम भूमिका, कांग्रेस ने उतारे 24 अल्पसंख्यक उम्मीदवार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.