Move to Jagran APP

पढ़िये सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर क्या बोले राकेश टिकैत और किसान संगठन

सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य स्टाफ के साथ हुए इस हादसे के बाद तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। किसान संगठनों ने भी इस घटना को दुखद बताया।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 05:07 PM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 05:07 PM (IST)
पढ़िये सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर क्या बोले राकेश टिकैत और किसान संगठन
तमिलनाडु में सेना का एमआई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। तमिलनाडु में बुधवार की दोपहर मौसम खराब होने की वजह से सेना का एमआई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर बचाव दल पहुंचा, उन सभी ने घायलों को नजदीकी सेना के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

loksabha election banner

सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य स्टाफ के साथ हुए इस हादसे के बाद तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। किसान संगठनों ने भी इस घटना को दुखद बताया।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS जनरल बिपिन रावत जी व उनकी पत्नी समेत डिफेंस स्टाफ को ले जा रहें भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुआ। भाकियू सभी जवानों के कुशलता की उम्मीद व जल्द स्वस्थ लाभ की प्रार्थना करती है ।

किसान नेता सरदार वीएम सिंह ने कहा कि कुन्नूर में सेना के हैलिकॉप्टर के हादसे की ख़बर देश के लिए बेहद चिंतनीय एवं दुखद है। किसान आइटी सेल ने ट्वीट किया कि हे भगवान...Big Breaking: तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS विपिन रावत पत्नी समेत 14 अधिकारी मौजूद। उसके बाद फिर से ट्वीट किया कि CDS बिपिन रावत के साथ लेफ्टिनेंट जनरल हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र , विवेक कुमार, साई तेजा , सतपाल सवार थे। एयरफोर्स ने 9 लोगों की लिस्ट जारी की, जो हेलीकॉप्टर में सवार थे। It’s Big Loss for country

सबसे पहले ट्वीट किया कि बड़ी दुखद खबर सेना का mi 17 हेलीकॉप्टर क्रैश 11 अधिकारियों के शहीद होने पुष्टि। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.