Move to Jagran APP

DU Admission 2020: डीयू में दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़िये- यह खबर

DU Admission 2020 दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए विगत वर्षों की तुलना में छात्र-छात्राओं को चार अतिरिक्त घंटे भी दिए जाएंगे। छात्रों की उलझनें सुलझाने के लिए आगामी नौ अक्टूबर से वेबिनार का भी आयोजन किया जाएगा।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2020 11:28 AM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2020 11:28 AM (IST)
DU Admission 2020: डीयू में दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़िये- यह खबर
देश के नामी शिक्षण संस्थानों में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। DU Admission 2020:  देश के नामी शिक्षण संस्थानों में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ बस चंद दिनों में शुरू हो जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते डीयू पहली बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित कर रहा है। प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीयू पुरजोर कोशिशें कर रहा है। विगत वर्षों की तुलना में दाखिले के लिए छात्रों को चार अतिरिक्त घंटे भी दिए जाएंगे। छात्रों की उलझने सुलझाने के लिए नौ अक्टूबर से वेबिनार का भी आयोजन किया जाएगा।

loksabha election banner

मिलेंगे अतिरिक्त घंटे

दाखिला विभाग की डीन प्रो. शोभा बगई ने बताया कि ऑनलाइन दाखिले के दौरान छात्रों की सहुलियत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि छात्रों को पर्याप्त मौका दें, ताकि दाखिला प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो, इसलिए चार अतिरिक्त घंटे दिए जाएंगे। विगत वर्षों की बात करें तो दाखिला प्रक्रिया सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होती थी लेकिन इस बार शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। वेबिनार का आयोजनडीयू प्रशासन शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से वेबिनार आयोजित करेगा। वेबिनार में विशेषज्ञ छात्रों को पाठ्यक्रम एवं कॉलेज चयन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगे। साथ ही, कॉलेज या पाठ्यक्रम बदलने, शुल्क भुगतान की पूरी प्रक्रिया भी समझाएंगे। डीयू प्रशासन ने कहा कि डीयू के फेसबुक पेज पर सजीव प्रसारण देखा जा सकता है।

कॉलेजों की तैयारी

हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रो रमा शर्मा ने बताया कि अभी यह तय नहीं है कि दाखिले के दौरान शिक्षक कॉलेज परिसर में उपस्थित रहेंगे या नहीं? क्यों कि दाखिला पूरी तरह ऑनलाइन होगा। हालांकि हमने दाखिले के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिसमें दाखिला प्रक्रिया से जुड़े शिक्षक जुड़े हैं एवं प्रत्येक पहलू पर चर्चा होती है। वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए बैठकों का दौर भी जारी है। हालांकि एक अन्य प्राचार्य ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया चार घंटे बढ़ा दी गई है, स्वाभाविक है दाखिले के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की भी जरूरत होगी। जिसकी व्यवस्था की जा रही है। शहीद भगत सिंह कॉलेज प्राचार्य अनिल सरदाना कहते हैं कि हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। कॉलेज में विभिन्न विभागों में 60 से 70 दाखिले के अलावा वाणिज्य विभाग में 400 दाखिले होते हैं। हमारी कोशिश होगी कि छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश आने पर शिक्षक खुद उनसे बात करें। आर्यभट्ट कॉलेज ने विभाग स्तर पर टीम गठित की है जो दाखिला प्रक्रिया पर नजर रखेगी।

प्रमाणपत्रों की फारेंसिक जांच

डीयू, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) दाखिले के दौरान प्रमाणपत्रों की जांच फारेंसिक एक्सपर्ट से कराएगा। डीयू प्रशासन ने बताया कि खेल, आरक्षित वर्ग और अन्य प्रकार के प्रमाणपत्रों की जांच कॉलेज स्तर पर फोरेंसिक विशेषज्ञ से कराई जाएगी अगर इसमें कही भी गड़बड़ी मिलती है तो इसके लिए कॉलेज की जिम्मेदारी तय होगी। दाखिला प्रक्रिया से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि इस बाबत एक दिशानिर्देश भी जारी किया जाएगा। कॉलेजों को फारेंसिक एक्सपर्ट तैनात करने को कहा जाएगा। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.