पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा- कौम को कम करनी होगी चाय, इस पर क्या बोले कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के एक मंत्री का वीडियो देखने के बाद ट्वीट किया कि उनको चायना से दूरी बनाना चाहिए ना कि चाय से। मंत्री ने एक बयान दिया था जिसमें उसने कहा था कि हमें हालात सुधारने के लिए चाय की प्याली कम करनी होगी।

पाकिस्तान की एक पत्रकार ने एक चंद सेकंड का वीडियो ट्वीट किया, इस वीडियो में जो सच्चन दिख रहे हैं(संभवत मंत्री) वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कौम से अपील करूंगा कि हम चाय की एक-एक प्याली, दो-दो प्याली कम कर दें क्योंकि हम जो चाय इंपोर्ट करते हैं वो भी हम उधार लेकर इंपोर्ट करते हैं। इस वीडियो को उक्त पत्रकार ने ये लिखते हुए ट्वीट किया कि एक गर्म चाय की प्याली हो कोई उसको पिलाने वाली हो। इसी वीडियो और ट्वीट को कुमार विश्वास ने भी रिट्वीट किया। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा कि चायना को न करो मियां, चाय को नहीं।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की एक खबर को रिट्वीट किया था जिसमें मंत्री सत्येंद्र जैन ने ईडी के सामने ये बयान दिया था कि कोरोना होने की वजह से उनकी याददाश्त कमजोर हो गई और उनको पुरानी बातें याद नहीं है। इस पर कुमार ने मजेदार टिप्पणी की थी। कुमार पंजाब की राजनीति पर भी नजर बनाए रखते हैं, वहां पर कुछ दिनों से खालिस्तान को लेकर मांग मुखर हो रही है। इस पर वो अक्सर लिखते रहते हैं। मालूम हो कि पंजाब में चुनाव से पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जो आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब में उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था, पंजाब पुलिस कुमार के घर पर भी पहुंची थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।