Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा- कौम को कम करनी होगी चाय, इस पर क्या बोले कुमार विश्वास

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 09:57 AM (IST)

    कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के एक मंत्री का वीडियो देखने के बाद ट्वीट किया कि उनको चायना से दूरी बनाना चाहिए ना कि चाय से। मंत्री ने एक बयान दिया था जिसमें उसने कहा था कि हमें हालात सुधारने के लिए चाय की प्याली कम करनी होगी।

    Hero Image
    कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के एक मंत्री के बयान पर ट्वीट किया।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कवि कुमार विश्वास अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी करते रहते हैं। दिल्ली, पंजाब और पाकिस्तान में होने वाली राजनीतिक उठापटक पर वो अपनी बात को मजेदार ढ़ग से रखते हैं। अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर से अक्सर उनकी ऐसी टिप्पणियां पढ़ने को मिल जाती हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में बीते कुछ माह से उठापटक चल ही रही थी। इस बीच इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया गया, अब पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब है। वहां की सरकार और उनके नुमाइंदे अब इस दौर से निकलने के तमाम तरह की योजनाएं बना रहे हैं और बजत करने के तरीके बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की एक पत्रकार ने एक चंद सेकंड का वीडियो ट्वीट किया, इस वीडियो में जो सच्चन दिख रहे हैं(संभवत मंत्री) वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कौम से अपील करूंगा कि हम चाय की एक-एक प्याली, दो-दो प्याली कम कर दें क्योंकि हम जो चाय इंपोर्ट करते हैं वो भी हम उधार लेकर इंपोर्ट करते हैं। इस वीडियो को उक्त पत्रकार ने ये लिखते हुए ट्वीट किया कि एक गर्म चाय की प्याली हो कोई उसको पिलाने वाली हो। इसी वीडियो और ट्वीट को कुमार विश्वास ने भी रिट्वीट किया। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा कि चायना को न करो मियां, चाय को नहीं।

    इससे पहले उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की एक खबर को रिट्वीट किया था जिसमें मंत्री सत्येंद्र जैन ने ईडी के सामने ये बयान दिया था कि कोरोना होने की वजह से उनकी याददाश्त कमजोर हो गई और उनको पुरानी बातें याद नहीं है। इस पर कुमार ने मजेदार टिप्पणी की थी। कुमार पंजाब की राजनीति पर भी नजर बनाए रखते हैं, वहां पर कुछ दिनों से खालिस्तान को लेकर मांग मुखर हो रही है। इस पर वो अक्सर लिखते रहते हैं। मालूम हो कि पंजाब में चुनाव से पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जो आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब में उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था, पंजाब पुलिस कुमार के घर पर भी पहुंची थी।