Move to Jagran APP

Bhajanpura Murder Case: 5 लोगों की हत्या के बाद काट दी कमरे की बिजली, पढ़ें Inside Story

Bhajanpura Murder case हत्या के बाद बिजली काटना यह दर्शाती है कि पांचों की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 01:21 AM (IST)Updated: Thu, 13 Feb 2020 09:30 AM (IST)
Bhajanpura Murder Case: 5 लोगों की हत्या के बाद काट दी कमरे की बिजली, पढ़ें Inside Story
Bhajanpura Murder Case: 5 लोगों की हत्या के बाद काट दी कमरे की बिजली, पढ़ें Inside Story

नई दिल्ली शुजाउद्दीन।   Bhajanpura Murder case: लोगों को लगे की परिवार घर से बाहर कही पर गया है, इसलिए हत्यारोपितों ने पांचों की हत्या करने के बाद दोनों कमरों की बिजली काट दी। इतना ही नहीं कमरे के बाहर लगी बिजली की एमसीबी (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) तक उखाड़ कर ले गए। ताकि कमरों में अंधेरा रहे। जबकि घर के दूसरे हिस्से में बिजली आ रही थी।

prime article banner

पड़ोसियों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर बदबू आने की वजह को देखना पड़ा, दोनों कमरों का नजारा देखकर पुलिसकर्मियों की आंखें खुली की खुली रह गई।

घर में लगी एमसीबी गायब

मोबाइल की रोशनी में ठीक तरह से नजारा दिख नहीं पा रहा था, पुलिस ने कमरों की लाइट जलाने की कोशिश की लेकिन नहीं जली। कमरे के बाहर लगी एमसीबी देखी तो वह गायब थी, सिर्फ तार ही लटके हुए थे। पुलिस ने बाहर से एक बिजली वाले को बुलाया और दोनों कमरों में बल्ब लगवाए। इसके बाद अंदर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया जिस घर में शंभूनाथ रहते थे, उसके दो मुख्य द्वार है।

शंभूनाथ ने भू-तल पर दो कमरे किराए पर लिए हुए थे, एक मुख्य द्वारा उनके कमरे के पास था। जबकि दूसरे द्वार से बाकि किराएदार आते जाते हैं। शंभूनाथ का शव देखने पर लग रहा है, हत्या से पहले उनका किसी से संघर्ष हुआ था। हत्या के बाद बिजली काटना, यह सारी चीजे यही दर्शाते है कि पांचों की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। बृहस्पतिवार को पुलिस मैडिकल बोर्ड से पांचों शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी।

सवालों से घिरे हैं मकान में रहने वाले किराएदार

घर तीन मंजिला बना हुआ है, पांच से छह किराएदार उसमें परिवार के साथ रहते हैं। पांच लोगों की एक साथ हत्या हो जाती है और किराएदारों को भनक तक नहीं लगती है। यह बात पुलिस और रिश्तेदारों को खटक रही है। पुलिस के अनुसार शवों को देखकर लग रहा है हत्या पांच से छह दिन पहले हुई है। दोनों कमरों से शवों की बदबू गली तक पहुचीं, तब जाकर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सवाल यह उठ रहा है उसी घर में रहने वाले किराएदारों को जरा भी बदबू का एहसास नहीं हुआ, अगर उन्हें बदबू आई तो उस कमरे तक जाकर नहीं देखा न ही गाजियाबाद में रह रहे मकान मालिक देवेश नागर को मामले की सूचना दी। सूत्रों की माने तो पिछले पांच से छह दिनों से ही इस घर में किराए पर रहने वाला शख्स गायब है। उसकी चाऊमीन और रोल बेचने वाली रेहड़ी मकान के अंदर ही खड़ी है।

सीसीटीवी कैमरे खोलेंगे हत्यारोपितों का राज

जिस घर में हत्याकांड हुआ है, वह एल शेप में है। दो गलियों में घर के दरवाजे हैं, पड़ोस के एक घर के बाहर दिल्ली सरकार के तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जहां से घटना स्थल वाले मकान के दोनों गेट दिखाई देते हैं। पुलिस उन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का मानना है सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने पर हत्यारोपितों का पता चल सकता है। इसके साथ ही पुलिस 11 नंबर गली से जुडऩे वाली गली के नुक्कड़ों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

बदबू से हुआ बुरा हाल, पुलिस ने परफ्यूम का सहारा लिया

शवों से इतनी ज्यादा बदबू आ रही थी कि घर के बाहर खड़ा तक नहीं हुआ जा रहा था, पुलिसकर्मियों की कैमरे तक जाने में हालत खराब हो गई। पुलिसकर्मी कमरे में ठीक ही नहीं पा रहे थे, ऐसे में जांच में बाधा न हो उसके लिए परफ्यूम मंगाया गया। पुलिसकर्मियों ने परफ्यूम छिड़का तब जाकर शवों के पास तक गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.