Move to Jagran APP

Howdy Modi: यहां पढ़िए- पाकिस्‍तान में आखिर क्यों इंटरनेट पर छाया हाउडी मोदी कार्यक्रम

गूगल गूगल ट्रेंड की मानें तो इस्‍लामाबाद सिंंध पंजाब और बलूचिस्‍तान में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी दिलचस्‍पी थी।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 23 Sep 2019 07:47 PM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 08:08 PM (IST)
Howdy Modi: यहां पढ़िए- पाकिस्‍तान में आखिर क्यों इंटरनेट पर छाया हाउडी मोदी कार्यक्रम
Howdy Modi: यहां पढ़िए- पाकिस्‍तान में आखिर क्यों इंटरनेट पर छाया हाउडी मोदी कार्यक्रम

नई दिल्‍ली [सुधीर कुमार पांडेय]। जब ऊर्जा सकारात्‍मक दिशा में लगती है तो समाज के साथ देश विकास की ओर अग्रसर होता है। आप सकारात्‍मक, विकास और शांति की बात करते हैं तो पूरी दुनिया आपको सुनती है। अमेरिका के शहर ह़यूस्‍टन के एनआरजी स्‍टेडियम में आयोजित हाउडी मेगाशो में 50 हजार से ज्‍यादा भारतवंशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को ही नहीं, नए भारत को सुनने के लिए आए थे।

loksabha election banner

पूरी दुनिया की निगाहें इस कार्यक्रम में थी। पाकिस्‍तान (Pakistan) में भी यह कार्यक्रम देखा और सुना गया। गूगल ट्रेंड (google trend) की मानें तो इस्‍लामाबा द, सिंंध, पंजाब और बलूचिस्‍तान में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी दिलचस्‍पी थी। हाउडी मोदी हयूस्‍टन, हाउडी, हयूस्‍टन, हाउडी मीनिंंग, हाउडी मोदी लाइव, मोदी इन यूएसए, नरेंद्र मोदी, मोदी जलसा इन अमेरिका की वर्ड से लोगों ने इस कार्यक्रम को इंटरनेट पर सर्च किया। इस्‍लामाबाद, सिंंध, पंजाब आदि प्रांतों में इस कार्यक्रम के वीडियो भी यूट़यूब पर देखे गए। पाकिस्‍तान में इंटरनेट पर हाउडी मोदी कार्यक्रम छाया रहा। पाकिस्तान में बेमन से सही लोगों ने इसलिए प्रोग्राम देखा कि वे यह भी उम्मीद कर रहे थे कि कहीं किसी मुद्दे पर वह पाकिस्तान और इमरान खान का जिक्र न कर दें।

पीएम ने पेश की आधुनिक भारत की तस्‍वीर

दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में हाउडी Howdy शब्द अभिवादन के लिए प्रयोग होता है। हाउडी का मतलब है हाउ डू यू डू How do you do यानी आप कैसे हैं। पीएम मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम के वीडियो और फोटो अपने टिवटर हैंडल पर साझा किए। उन्‍होंने जिस वीडियो के जरिये हाउडी मोदी का उत्‍तर दिया उस वीडियो को साठ हजार से ज्‍यादा लोग लाइक कर चुके हैं। पीएम ने आधुनिक भारत की तस्‍वीर को भी टिवटर पर पेश किया, जिसे पचास हजार से ज्‍यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

उन्‍होंने लिखा

  • आज भारत का सबसे चर्चित शब्द है- विकास।
  • आज भारत का सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास।
  • आज भारत की सबसे बड़ी नीति है- जनभागीदारी।
  • आज भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि।
  • आज भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया।

यह भी जानें

  • नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने एकदूसरे की भरपूर तारीफ की।
  • दोनों देशों के लिए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।
  • हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिका के लोगों ने पहली बार किसी रैली में इतने लोगों को एकसाथ देखा।
  • जब हाउडी मोदी के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एकसाथ आए तो अमेरिका में रहने वाले भारतीय मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
  • ट्रंप ने मोदी को विश्व स्तर का नेता कहा तो वहीं, मोदी ने मंच से ट्रंप को भारत का दोस्त बताया।
  • भारत में जब मेक इन इंडिया शुरू हुआ तो ट्रंप ने भी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दिया।
  • अमेरिका में अब 'नमो अगेन' (मोदी दोबारा) की तर्ज पर ट्रंप के लिए भी नारा बन रहा है।
  • इस मंच पर दोनों नेताओं ने ब्रोमांस दिखाया है। ब्रोमांस का मतलब दो भाइयों का आपसी भाईचारा।
  • ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों देशों ने अपने सपने और सुनहरे भविष्य को साझा किया है।
  • तेजी से बजते संगीत के बीच जब नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप हाथ में हाथ डाले स्टेडियम में आए और मंच तक एकसाथ गए। 

NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां  पर करें  क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.