Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुंबई और वैष्णो देवी के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, कई राज्यों के शहरों से होकर गुजरेंगी; जानिए रूट और टाइमिंग

Train to Mumbai Vaishno Devi रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी कटड़ा और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ट्रेनें कई राज्यों से होकर गुजरेंगी। इससे इन रूट पर ट्रेनों में भीड़ कम होगी। साथ ही यात्रियों को सहूलियत होगी और सीट मिलने की ज्यादा संभावना रहेगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 26 Jun 2024 09:22 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ने माता वैष्णो देवी और मुंबई के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इन दिनों कई रूट की ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी कटड़ा और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

इससे दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा। इन विशेष ट्रेनों में सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे

डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (09321/09322)

डॉ. अंबेडकर नगर से यह विशेष ट्रेन 29 जून से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 10:30 बजे रवान होकर अगले दिन शाम चार बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में 30 जून से 11 जुलाई तक कटड़ा से रात 9.40 बजे चलकर अगले दिन रात 11:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

रास्ते में यह इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा छावनी, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, कठुआ, जम्मूतवी, बलिदानी तूषार महाजन ऊधमपुर में रुकेगी।

मुंबई सेंट्रल-अमृतसर विशेष (09009/09010)

मुंबई सेंट्रल से यह विशेष ट्रेन 27 जून को रात 11:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन पूर्वाह्रन 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में अमृतसर से यह ट्रेन 29 जून को अपराह्न तीन बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, आनंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर छावनी, बयास स्टेशनों पर ठहरेगी।