Delhi: 11 साल बाद MCD में खत्म हुई वेतन व पेंशन बकाये की समस्या, निगम के विभाजन के बाद से आ रही थी परेशानी

दिल्ली नगर निगम में 11 वर्षों से चली आ रही वेतन और पेंशन बकाया होने की समस्या फिलहाल खत्म हो गई है। एमसीडी का विभाजन 2012 में हुआ था और पूर्वी उत्तरी व दक्षिणी निगम का गठन हुआ था।