Move to Jagran APP

PFI News: कैसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है पीएफआइ? इसरार अली और मोहम्मद सामून खोलेंगे राज

PFI News दिल्ली पुलिस लगातार तीन दिनों तक पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के सक्रिय सदस्यों इसरार अली (PFI member Isarar Ali) व मो.सामून (PFI member Mohammad Samoon) से पूछताछ करेगी जिसमें कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: JP YadavPublished: Fri, 07 Oct 2022 07:58 AM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 07:58 AM (IST)
PFI News: कैसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है पीएफआइ? इसरार अली और मोहम्मद सामून खोलेंगे राज
पीएफआइ के दो सदस्यों से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अप्रिय गतिविधियों के चलते पापुलर फ्रंट आफ इंडिया पर केंद्र सरकार की ओर से आगामी पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच पीएफआइ के सक्रिय सदस्यों पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य एजेंसियों की कार्रवाई जारी है।  

loksabha election banner

3 दिन की रिमांड पर इसरार अली और मोहम्मद सामून

इसी कड़ी में पिछले दिनों पीएफआइ के गिरफ्तार दोनों सक्रिय कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपित इसरार अली (PFI member Isarar Ali) व मो.सामून (PFI member Mohammad Samoon) को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

तीन दिन पुलिस रिमांड में रहेंगे आरोपित

दिल्ली पुलिस की मानें तो दोनों आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और उनकी साजिश का पता लगाया जाएगा। बता दें कि बुधवार को पुलिस ने यूएपीए, साजिश, सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार किया था। वीरवार शाम को पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, पुलिस ने कोर्ट से सात दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड दी है। आरोपितों के वकीलों ने कोर्ट में रिमांड का विरोध किया।

कहां-कहां करते थे बैठक, पूछताछ से खुलेगा राज

दिल्ली पुलिस का कहना है रिमांड मिलने पर पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर पता लगाएगी की कि किस तरह से वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं? कहां-कहां पर बैठक करते थे और किस तरह साजिशें रचते थे। दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपितों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

किस -किस कट्टरपंथी के संपर्क में थे, पुलिस लगाएगी पता

दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों ने अपनी जांच पड़ताल में पाया है कि पीएफआइ के शातिर सदस्य विभिन्न अप्रिय गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। अब पुलिस पूछताछ कर यह भी पता लगाएगी कि पीएफआइ के सदस्य किन-किन कट्टरपंथी संगठनों के संपर्क में थे?

Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के 'Love Letter' वाले ट्वीट पर भाजपा ने पूछा- भाभी जी से कब डांट पड़ी थी?

Mulayam Singh Yadav Health Update: लगातार छठे दिन भी वेंटिलेटर पर मुलायम सिंह यादव, स्वास्थ्य में सुधार नहीं

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में भाजपा की सक्रियता पर CM अरविंद केजरीवाल का तंज- 'बाप रे! इतना डर?'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.