Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR के लिए मुसीबत बनी हवा की कम रफ्तार, जारी है Pollution Attack

जब तक हवा की गति तेज नहीं होगी और तापमान नीचे नहीं आएगा, प्रदूषण का स्तर ऊपर ही बना रहेगा। हवा की गति बढ़ते ही वह अपने साथ प्रदूषक तत्वों को उड़ा ले जाएगी।

By Amit MishraEdited By: Published: Mon, 30 Oct 2017 04:08 PM (IST)Updated: Mon, 30 Oct 2017 04:54 PM (IST)
दिल्ली-NCR के लिए मुसीबत बनी हवा की कम रफ्तार, जारी है Pollution Attack
दिल्ली-NCR के लिए मुसीबत बनी हवा की कम रफ्तार, जारी है Pollution Attack

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मौसम की गड़बड़ी से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। आलम यह है कि रविवार को छुट्टी के दिन भी आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार और डीटीयू में वायु प्रदूषण का इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में चल रहा है।

loksabha election banner

वातावरण की नमी में प्रदूषक तत्व जमे हुए हैं

गौरतलब है कि रविवार को शैक्षिक संस्थानो और अधिकांश कार्यालयों में अवकाश होने के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहती है। ऐसे में वाहनों का धुआं भी अधिक नहीं होता। बावजूद इसके वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ देखने को मिला। बताया जाता है कि मौसम की स्थिरता से आबोहवा भी स्थिर हो गई है। तापमान ज्यादा गिर नहीं रहा और हवा की गति भी काफी मंद चल रही है। बीच-बीच में वह भी बंद हो जाती है। इसीलिए वातावरण की नमी में प्रदूषक तत्व जमे हुए हैं।

मुसीबत बनी हवा की रफ्तार 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दीपांकर साहा ने बताया कि जब तक हवा की गति तेज नहीं होगी और तापमान नीचे नहीं आएगा, प्रदूषण का स्तर ऊपर ही बना रहेगा। हवा की गति बढ़ते ही वह अपने साथ प्रदूषक तत्वों को उड़ा ले जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल पूर्वी हवा चल रही है। उत्तर दिशा से हवा चलेगी तो ही स्थिति में सुधार आएगा।

यह भी पढ़ें: हवा की रफ्तार ने बजाई खतरे की घंटी, दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर

यह भी पढ़ें: बच्चों को प्रदूषण से बचाएगा यह अनोखा 'स्मार्ट फिल्टर', जानें- क्या होगी कीमत

विभिन्न इलाकों में दर्ज किया गया वायु प्रदूषण स्तर
क्षेत्र प्रदूषण स्तर

शादीपुर 351
एनएसआइटी 350
इहबास 173
मंदिर मार्ग 347
आनंद विहार 443
आरके पुरम 371
पंजाबी बाग 370
आइटीओ 286
डीटीयू 412
सीरीफोर्ट 358
लोधी रोड 365
सीआरआरआइ 370
पूसा 271
बुराड़ी मोड़ 314
आया नगर 340
नॉर्थ कैंपस 341
एयरपोर्ट 222
नोएडा 323
गुरुग्राम 335

वायु प्रदूषण इंडेक्स का स्तर और श्रेणी

0 से 50 : अच्छा
50 से 100 : संतोषप्रद
100 से 200 : सामान्य
200 से 300 : खराब
300 से 400 : बहुत खराब
400 से ऊपर : गंभीर / आपातकालीन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.