'नो टेंशन, मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन' के पोस्टर ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी, BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज
नो टेंशन मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन के पोस्टर ने दिल्ली पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में हाई टेंशन तार के खंभे पर लगे इस पोस्टर को उतारने की कोशिश में पुलिस को नाकामी हाथ लगी है। पोस्टर पर भाजपा नेता डॉ. धीरज प्रधान की तस्वीर है। पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। हाई टेंशन तार के खंभे पर एक नेता के पोस्टर को उतारने की कोशिश में पुलिस ने खूब पसीने बहाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस को लगा कि अभी यदि ज्यादा कोशिश की तो जान का खतरा हो सकता है, लेकिन भले ही पुलिस पोस्टर नहीं उतार पाई, लेकिन जिस नेता ने पोस्टर लगवाया, उसके खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी गई है।
जांच के दौरान पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर जान जोखिम में डालकर यहां पोस्टर किसने और किसके कहने पर लगाया। छानबीन जारी है। मामला द्वारका साउथ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। एएसआई करण सिंह डयूटी पर इलाके में गश्त दे रहे थे। मधु विहार के नजदीक से गुजरने वाले गंदे नाले के नजदीक जब ये पहुंचे तो पाया कि बिजली की हाईटेंशन तार पर एक पोस्टर लगा है। इस पोस्टर पर भाजपा के बड़े बड़े नेताओं की तस्वीर लगी है।
बिजली के झटके से डरी पुलिस
पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था कि नो टेंशन, मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन। पोस्टर पर डॉ. धीरज प्रधान, पूर्व महामंत्री, जिला महरौली, भाजपा, पालम विधानसभा क्षेत्र लिखा था। पुलिस के अनुसार हाई टेंशन तार के खंभे पर पोस्टर लगाना अपराध है। इसके बाद पुलिस ने सबूत एकत्रित करते हुए इस जगह की फोटो ली। इसके बाद पोस्टर हटाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस को लगा कि यदि यहां पोस्टर हटाने की कोशिश ज्यादा हुई तो यहां बिजली का झटका लग सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।