नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने उत्तरी जिले में एक कुख्यात अपराधी और फोन छीनने वाले समेत दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए 3 मोबाइल फोन और 2 स्कूटी बरामद की हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपितों के बारे में बताते हुए कहा- उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक कुख्यात बदमाश समेत एक फोन छीनने वाले को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों की पहचान शोएब शिबू और अरमान मोनू के रूप में हुई है।

इन जगहों पर लोगों को बनाते थे निशाना

आरोपितों को उस दौरान गिरफ्तार किया गया जब वह लूटे गए मोबाइलों से पीड़ितों के वॉलेट और बैंक खातों में लॉग-इन करने के लिए फोन के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी मजनू का टीला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लाल किला, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों के पास अंतरराज्यीय यात्रियों को निशाना बनाते थे।

Edited By: Nitin Yadav