Move to Jagran APP

Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में 10वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- नए रेट

Petrol Diesel Price in Delhi Today News मंगलवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 16 Jun 2020 08:14 AM (IST)Updated: Tue, 16 Jun 2020 10:29 AM (IST)
Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में 10वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- नए रेट
Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में 10वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- नए रेट

नई दिल्ली, एएनआइ। Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य तीनों महानगरों (मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। मंगलवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 47 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है और इसी के साथ मंगलवार सुबह से पेट्रोल 76.73 प्रति लीटर बिक रहा है।

loksabha election banner

वहीं, दिल्ली में डीजल के दाम में भी 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है और इसके बाद डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इस तरह पिछले 10 दिनों के दौरान पेट्रोल 5.45 रुपये प्रति लीटर महंगा तो डीजल 5.80 रुपये महंगा हुआ है। हालांकि, पिछले 10 दिन के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा औसतन 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से ही किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तो घटी है, लेकिन एक्ससाइड ड्यूटी के चलते घाटा कम करने के लिए तेल विपणन कंपनियां (Oil marketing companies) पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रहा है। कंपनियों का कहना है कि घाटा कम होने तक पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा जारी रह सकता है।

अपने इलाके में पेट्रोल-डीजल के दाम जानने हों तो आप अपने मोबाइल फोन की मदद से जान सकते हैं। आइये जानते हैं आपको इसके लिए किस प्रक्रिया से गुजरना होगा।

1. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें, तुरंत दाम आपको मिल जाएंगे।

2. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें तो पेट्रोल-डीजल के दाम आपको मिल जाएं।

3. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर  तेल की कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

जानें क्यों बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

दरअसल, मार्च में ही सरकार की  ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था। अब तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.