Move to Jagran APP

रिमझिम फुहार के बीच दिल्ली-एनसीआर में भी मनाया जा रहा योग दिवस

नेहरू पार्क में विभिन्न देशों के राजनयिक भी कार्यक्रम का हिस्सा बने और योगाभ्यास किया।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 21 Jun 2017 07:37 AM (IST)Updated: Wed, 21 Jun 2017 04:13 PM (IST)
रिमझिम फुहार के बीच दिल्ली-एनसीआर में भी मनाया जा रहा योग दिवस
रिमझिम फुहार के बीच दिल्ली-एनसीआर में भी मनाया जा रहा योग दिवस

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे देश में बुधवार को तीसरा योग दिवस मनाया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से लोगों ने योग किया तो वहीं, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस लखनऊ में योग किया। 

prime article banner

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के भीतरी और बाहरी सर्किल, छह रेडियल मार्गों और जुड़ने वाली सड़कों के अलावा लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और इंडिया गेट के चिल्ड्रेन पार्क में योग का कार्यक्रम आयोजित किया।

बताया जा रहा है कि बारिश के बावजूद तीसरे योग दिवस आयोजन में लगभग दस हजार से अधिक लोग जुटे। कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू हुआ और सुबह सात बजे से 7:45 बजे तक सभी प्रतिभागियों ने योग किया।

इस आयोजन का मुख्य बात यह रही कि कि नेहरू पार्क में विभिन्न देशों के राजनयिक भी कार्यक्रम का हिस्सा बने और योगाभ्यास किया।

इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वैंकेया नायडू मुख्य अतिथि रहे, वहीं, युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विजय गोयल, दिल्ली के उपराज्यपाल, अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल और नई दिल्ली की सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी भी इस आयोजन में शामिल हुईं।

-दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 Yoga being performed at the USA embassy in Delhi #InternationalYogaDay pic.twitter.com/KB6dv8RM99
— ANI (@ANI_news) June 21, 2017

दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडु ने योगाभ्यास किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK