रेवाड़ी, जेएनएन। रेवाड़ी जिले के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मरीज ने सोमवार को दोपहर के खिड़की से नीचे कूदा गया। मृतक का नाम राजकुमार है जिसकी उम्र करीब 42 साल थी।
जानकारी के अनुसार, राजकुमार पैर में संक्रमण की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें 12 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मृतक माडल टाउन थाना के नई आबादी इलाके का रहने वाला था।
पहले भी हुए हैं अस्पताल में इस तरह के हादसे
इससे पहले भी अस्पतालों में इस तरह के हादसे हुए हैं। जून 2018 में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। शव अस्पताल के बाथरूम में फंदे से शव लटका मिला था। मृतक की पहचान बिहार के सिवान निवासी हरि राम के रूप में हुई थी। वह कैंसर से पीड़ित थे। हरि राम अपनी बीमारी से परिजनों को दुखी देख काफी परेशान थे।
वहीं अक्टूबर 2018 में दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में छटवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। हत्या की ये वारदात उस वक्त हुई, जब अस्पताल मरीजों से खचाखच भरा हुआ था।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों और महत्वपूर्ण स्टोरीज को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
Posted By: Mangal Yadav
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप