नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका दायर कर मामले को दूसरे न्यायाधीश को बदलने की मांग की थी। पटियाला कोर्ट ने महाठग के झटका देते हुए याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
सुकेश की याचिका दायर कर जज पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए न्यायाधीश स्थानांतरित करने की मांग की थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने महाठग की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
#WATCH | Conman Sukesh Chandrashekhar brought to Delhi's Patiala House court in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/3wcqqgBkS6
— ANI (@ANI) March 18, 2023
अदालत में बढ़ाई सुकेश की न्यायिक हिरासत
पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश द्वारा याचिका दाखिल करने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि आरोपी को पीठासीन अधिकारी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी है।