Move to Jagran APP

Delhi Metro News: चौथे फेज की मेट्रो में मिलने वाली इस सुविधा के बारे में जानकर यात्री हो जाएंगे खुश

Delhi Metro News चौथे फेज की मेट्रो में स्टेशनों पर लिफ्ट अधिक झमता की लगाई जाएगी। इसकी खूबी यह होगी कि इस लिफ्ट में एक बार में 20 यात्री आ-जा सकेंगे। इससे ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 06:34 PM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2020 01:06 PM (IST)
Delhi Metro News: चौथे फेज की मेट्रो में मिलने वाली इस सुविधा के बारे में जानकर यात्री हो जाएंगे खुश
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के निर्माण की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) कोरोना काल में भी सक्रिय है और चौथे फेज के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल 3 मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जिसके बनने से लाखों यात्रियों का सफर आसान होगा। वहीं, दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों की मानें तो यात्रियों को चौथे फेज की मेट्रो अपने अलग ही लुक में नजर आएगी। इसमें कई खूबियां होंगीं, जो फेज-1, 2 और 3 में नहीं है। मसलन डिजाइन, फेयर कलेक्शन के अलावा स्टेशन पर कई बदलाव नजर आएंगे। कई आधुनिक चीजें भी चौथे फेज के मेट्रो में देखने को मिलेंगी। इसमें सबसे खास बात तो यह है कि चौथे फेज की मेट्रो में स्टेशनों पर लिफ्ट अधिक झमता की लगाई जाएगी।

loksabha election banner

इसकी खूबी यह होगी कि इस लिफ्ट में एक बार में 20 यात्री आ-जा सकेंगे। इस लिफ्ट की मदद से यात्री मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म के साथ कॉनकोर्स और भूतल (Ground Leval) तक जा सकेंगे। फेज-4 के तहत अभी जो तीन कॉरिडोर पास हुए हैं, उनमें बनाए जाने वाले 45 मेट्रो स्टेशनों पर 182 लिफ्ट और 226 एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे। हालांकि संख्या के लिहाज से देखा जाए, तो फेज-2 और 3 के मुकाबले यह संख्या काफी कम है, लेकिन फेज-1 से अधिक है।

फिलहाल मेट्रो स्टेशनों पर लगी लिफ्ट कम झमता की हैं, इसमें ज्यादा यात्रियों को लाने- लेजान की क्षमता नहीं है। यही वजह है कि DMRC ने चौथे फेज की मेट्रो में सभी स्टेशनों पर हैवी ड्यूटी वाली लिफ्ट लगाने का फैसला लिया है, जिसका क्षमता 20 यात्रियों की होगी।

Delhi Metro Service News: इन 7 सुविधाओं से बदल जाएगा दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों का सफर

डीएमआरसी के अधिकारियों की मानें तो फिलहाल 264 स्टेशनों पर कुल 1007 लिफ्ट लगी हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 1258 एस्केलेटर्स लगे हुए हैं, जबकि 26 स्टेशनों पर आसानी से आने-जाने के लिए मूविंग वॉक-वे भी बनाए हुए हैं।

यह भी जानें

  • दिल्ली मेट्रो के फेज-1 में 58 स्टेशनों पर 159 लिफ्ट लगाई गई हैं। इसके अलावा, 167 एस्केलेटर्स लगाए गए हैं।
  • मेट्रो के फेज-2 में 85 स्टेशनों पर 286 लिफ्ट और 353 एस्केलेटर्स लगाए गए है।
  • फेज-3 मेट्रो में सबसे ज्यादा 434 लिफ्ट और 609 एस्केलेटर्स लगाए गए हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.