Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू किया गया पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम

Delhi Coronavirus News Update अब यहां पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए वहां पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम (Passenger tracking system) की शुरुआत की गई है। यह सिस्टम एक स्थान पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ एकत्र होते ही इसकी जानकारी प्रबंधन को भेजेगा।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 11:16 AM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 11:16 AM (IST)
Delhi Coronavirus News Update:  दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू किया गया पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम
काउंटर पर 10 मिनट से ज्यादा का समय लगने पर भी प्रबंधन सक्रिय हो जाएगा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update :  कोरोना काल में संक्रमण मुक्त सुरक्षित हवाई यात्रा के लिए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) पर तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब यहां पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए वहां पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम (Passenger tracking system) की शुरुआत की गई है। यह सिस्टम एक स्थान पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ एकत्र होते ही इसकी जानकारी प्रबंधन को भेजेगा। अलर्ट मिलते ही एयरपोर्ट कर्मी मौके पर पहुंच भीड़ को व्यवस्थित करेंगे। इससे एयरपोर्ट पर शारीरिक दूरी के निर्देशों का उलंघन होने से रोका जा सकेगा। यह सब कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव और खतरे के मद्देनजर किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर कई और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

loksabha election banner

वहीं, चेकइन व इमिग्रेशन काउंटर पर स्क्रीन भी लगाई गई हैं। वहां, यात्रियों के इंतजार का समय प्रदर्शित होता रहेगा। काउंटर पर 10 मिनट से ज्यादा का समय लगने पर भी प्रबंधन सक्रिय हो जाएगा और देरी का कारण पता कर वहां लगने वाले समय को कम किया जाएगा।

वहीं, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) के प्रवक्ता ने बताया कि पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम का दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रायल लगातार चल रहा था। अब इसे पूरी तरह शुरू कर दिया गया है। इसके तहत टर्मिनल-3 के सभी आठ प्रस्थान व प्रवेश द्वारों के अलावा चेकइन हाल और अराइवल टर्मिनल में जगह-जगह छतों में सेंसर लगाए गए हैं। सेंसर वहां मौजूद यात्रियों की भीड़ की सूचना प्रबंधन को देते रहेंगे। डायल के सीइओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि इस सिस्टम के माध्यम से अनावश्यक भीड़ को कम किया जा सकेगा साथ ही विभिन्न प्रक्रियाओं में ज्यादा समय लगने की स्थिति में भी यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.