दिल्ली में ओमिक्रान का पहला तो देश का 5वां मामला, तंजानिया से लौटे यात्री ने वैक्सीन की ले रखी थी दोनों खुराक

कोरोना वायरस के ओमिक्रान वायरस ने देशभर में तहलका मचा रखा है। रविवार को दिल्ली में देश का पांचवा ओमिक्रान वैरिएंट का मामला सामने आया है। दअरसल दक्षिण अफ्रीकी में पाया गया गया कोविड का नया ओमिक्रान वैरिएंट अब दिल्ली में पहुंच गया है।