Move to Jagran APP

दिल्ली में अब संपत्ति बेचना और खरीदना होगा आसान, CM आतिशी ने नई नीति को दी मंजूरी

Anywhere Registration दिल्ली में अब संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराना और भी आसान हो गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने एनी वेयर रजिस्ट्रेशन नीति को मंजूरी दे दी है जिसके तहत लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह नीति लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता से मुक्त करेगी और लंबी कतारों से भी बचाएगी।

By V K Shukla Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 31 Oct 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री ने 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन' नीति को मंजूरी दी। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में लोग अपनी सहूलियत के अनुसार अब किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सीएम आतिशी ने 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन'  (Anywhere Registration) नीति को मंजूरी दे दी है।

सीएम आतिशी (CM Atishi) ने कहा है कि नई नीति लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता की खत्म करेगी। अब रजिस्ट्री के लिए लंबी कतारों से लोग बचेंगे, नई नीति से पारदर्शिता के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम कसने में मदद मिलेगी।

22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ले सकेंगे अपाइंटमेंट

दिल्ली के सभी सब रजिस्ट्रार संयुक्त सब रजिस्ट्रार के रूप में काम करेंगे और उनका कार्यक्षेत्र पूरी दिल्ली में होगा।दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को अपनी संपत्ति रजिस्टर करवानी है तो वो अपनी सुविधानुसार दिल्ली के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ऑनलाइन अपाइंटमेंट ले सकेंगे।

एक सब-रजिस्ट्रार ऑफिस की तस्वीर। फाइल फोटो

बता दें कि दिल्ली में संपत्ति की ख़रीद-फरोख्त के लिए लोगों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। संपत्ति की खरीद बिक्री होने पर संपत्ति को रजिस्टर्ड करवाना हो तो सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। इस नीति से पारदर्शिता बढ़ेगी।

लोगों के आवेदनों से चलेगा इस बात का पता

लोगों को लगता है कि किसी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में बिचौलिये उनसे पैसे मांगते हैं तो लोगों को उस ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा। आवेदनों की संख्या से पता चलेगा लोग किस सब-रजिस्ट्रार ऑफिस से रजिस्ट्री करवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कहां उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है।

फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से होगी शुरू

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना (Aawasiya Yojana) के दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने वाला है। इसमें लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 व 35, द्वारका के मंगलापुरी, नरेला, सिरसपुर, लोकनायक पुरम और रामगढ़ कालोनी में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका मिलेगा।

इन फ्लैटों की कीमत 32 लाख से 35 लाख रुपये के बीच

इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू हो सकेगी। इस योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के 2500 से अधिक फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। द्वारका के मंगलापुरी में लगभग 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को बुक करा सकेंगे। इन ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सस्ते घर खरीदने का सुनहरा मौका, इस डेट से शुरू होगी फ्लैटों की बुकिंग; एक क्लिक में पढ़ें अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।