दिल्ली में अब संपत्ति बेचना और खरीदना होगा आसान, CM आतिशी ने नई नीति को दी मंजूरी
Anywhere Registration दिल्ली में अब संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराना और भी आसान हो गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने एनी वेयर रजिस्ट्रेशन नीति को मंजूरी दे दी है जिसके तहत लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह नीति लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता से मुक्त करेगी और लंबी कतारों से भी बचाएगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में लोग अपनी सहूलियत के अनुसार अब किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सीएम आतिशी ने 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन' (Anywhere Registration) नीति को मंजूरी दे दी है।
सीएम आतिशी (CM Atishi) ने कहा है कि नई नीति लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता की खत्म करेगी। अब रजिस्ट्री के लिए लंबी कतारों से लोग बचेंगे, नई नीति से पारदर्शिता के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम कसने में मदद मिलेगी।
22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ले सकेंगे अपाइंटमेंट
दिल्ली के सभी सब रजिस्ट्रार संयुक्त सब रजिस्ट्रार के रूप में काम करेंगे और उनका कार्यक्षेत्र पूरी दिल्ली में होगा।दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को अपनी संपत्ति रजिस्टर करवानी है तो वो अपनी सुविधानुसार दिल्ली के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ऑनलाइन अपाइंटमेंट ले सकेंगे।एक सब-रजिस्ट्रार ऑफिस की तस्वीर। फाइल फोटो
बता दें कि दिल्ली में संपत्ति की ख़रीद-फरोख्त के लिए लोगों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। संपत्ति की खरीद बिक्री होने पर संपत्ति को रजिस्टर्ड करवाना हो तो सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। इस नीति से पारदर्शिता बढ़ेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।