अब ब्लड सैंपल से हो सकेगी अल्जाइमर की जांच, दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने की खून में नए बायो मार्कर की पहचान

एम्स के डाक्टरों ने ब्लड में एक नए बायो मार्कर सर्टुइन्स प्रोटीन की पहचान की है। ब्लड सैंपल में इसकी जांच से अल्जाइमर बीमारी की पहचान हो सकेगी। इससे जल्दी इलाज शुरू कर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकेगा।