Move to Jagran APP

AAP सरकार ने लगाई टैक्स फ्री बजट की हैट्रिक, जानें क्या-क्या सस्ता हुआ

बजट पेश करने के दौरान दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि GST के कारण कर में तेजी आएगी, इसलिए कोई नया कर नहीं लगाया गया है।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 09 Mar 2017 07:37 AM (IST)Updated: Thu, 09 Mar 2017 10:14 AM (IST)
AAP सरकार ने लगाई टैक्स फ्री बजट की हैट्रिक, जानें क्या-क्या सस्ता हुआ
AAP सरकार ने लगाई टैक्स फ्री बजट की हैट्रिक, जानें क्या-क्या सस्ता हुआ

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बुधवार को लगातार तीसरा बजट पेश किया गया। राज्य के वित्तमंत्री का प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया सदन ने 2017-18 के बजट का ऐलान करते हुए बताया कि इस साल किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं और ना ही कोई कर नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में AAP सरकार के इसे टैक्स फ्री बजट की हैट्रिक माना जा रहा है।

loksabha election banner

बजट पेश करने के दौरान दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि GST के कारण कर में तेजी आएगी, इसलिए कोई नया कर नहीं लगाया गया है। आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट पेश किया।  ये लगातार तीसरा साल है जब बजट टैक्स फ्री है, यानी कोई नया कर नहीं लगाया गया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 48 हजार करोड़ का अनुमानित बजट दिल्ली विधानसभा में पेश किया।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली बजट 2017-18 पेश, इस बार जानें किसे क्या-क्या मिला 

यह हुआ सस्ता

बजट में कोई नया कर ना तो लगाया गया है ना ही बढ़ाया गया है। बावजूद इसके 20 रुपये से मंहगे सैनिटरी नैपकीन पर टैक्स 12.5% से घटा कर 5% किया गया है। इसके अलावा प्लाईवुड, ब्लैकबोर्ड, ग्रेनाइट आदि पर कर 12.5% से घटा कर 5 फीसदी किया गया है। इसके अलावा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) पर वैट 25% से घटा कर 1% करने का एलान किया गया है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के वित्तमंत्री ने पेश किया देश का पहला आउटकम बजट, केजरीवाल गद्गद् 

यह भी जानें 

1.सभी वर्गों के बच्चों के लिए पूरी दिल्ली में 10 अर्ली चाइल्डहुड लर्निग सेंटर खोलने का प्रस्ताव।

2.सरकारी स्कूलों में 100 करोड़ से कक्षा छह से दस तक के लिए 400 नई लाइब्रेरी बनाई जाएंगी।

3.24 नए स्कूल खुलेंगे, 10,000 क्लास रूम बनेंगे, पांच स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने की योजना।

4.2000 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों में कंप्यूटर लैब की संख्या बढ़ेगी।

5.बेहतर शिक्षा के लिए एससीईआरटी व डीआइईटी के पुनर्गठन का फैसला।

6.2017-18 में 156 स्कूलों में नर्सरी क्लास शुरू करने का प्रस्ताव।

7.सरकारी स्कूलों में पंजाबी और उर्दू के क्लब बनेंगे।

8.कला-संगीत की पढ़ाई शुरू होगी।

10.सेनेटरी नैपकिन, टिंबर, ग्रेनाइट स्टोन, मार्बल पर वैट 12.5 फीसद से घटाकर 5 फीसद।

11. विमानों व हेलीकॉप्टर में उपयोग होने वाले ईंधन पर वैट 25 फीसद से घटाकर 1 फीसद करने का प्रस्ताव।

12.सरकारी अस्पतालों में बेड 10,000 से बढ़ाकर 25,000 किए जाएंगे।

13.सरकारी अस्पताल में लंबी प्रतीक्षा सूची वाले मरीज सर्जरी के लिए निजी अस्पताल में रेफर किए जाएंगे।

14.5736 करोड़ रुपये परिवहन पर खर्च होंगे, 736 नई कलस्टर बसें आएंगी।

15.मेट्रो के लिए 1156 करोड़।

16.सीनियर सिटिजन आयोग की स्थापना, दिल्ली महिला आयोग का बजट तीन गुना बढ़ाया गया।

17.2017 के अंत तक वैध व अनधिकृत कॉलोनियों में सभी परिवारों को पाइपलाइन के जरिये पेयजल मिलेगा।

18.छठ घाट बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान, जलापूर्ति और स्वच्छता के लिए 2108 करोड़ रुपये।

19.गांवों को उनकी आबादी के अनुपात में 2 करोड़ रुपये मिलेंगे, 600 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास पर।

20.फिल्म की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम।

21.करोड़ रुपये के बजट में शिक्षा पर 24 फीसद खर्च करने का प्रस्ताव

सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने की आलोचना

मनीष सिसोदिया के आउटकम बजट को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शानदार बताया वहीं नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले बजट को “स्वराज बजट” कहा था और इस बार “आउटकम बजट” कह रही है, लेकिन कोई काम नहीं कर रही। 

वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि यह बजट झूठे वादों और झूठी उम्मीदों का पुलिंदा है। अब तक पिछले वादे पूरे नहीं हुए हैं। स्वास्थ्य व शिक्षा का स्तर गिर रहा है। सरकारी स्कूलों का परिणाम खराब हो रहा है। सरकार को बताना चाहिए कि एक लाख छात्रों ने क्यों सरकारी स्कूल छोड़ दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.