रैन बसेरा मतांतरण: कलीम ने दिल्ली-NCR में फैला रखा था जाल, धर्म न बदला तो शख्स के खिलाफ करा दी थी झूठी FIR
Delhi Conversion चांदनी महल इलाके में तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे के केयर टेकर समेत तीन युवकों पर मतांतरण का दबाव बनाने वाला मोहम्मद कलीम ने मतांतरण का जाल दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर में भी फैलाया हुआ है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। चांदनी महल इलाके में तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे के केयर टेकर समेत तीन युवकों पर मतांतरण का दबाव बनाने वाला मोहम्मद कलीम ने मतांतरण का जाल दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर में भी फैलाया हुआ है। एनसीआर के कई मदरसा संचालकों और मौलवियों के संपर्क में कलीम था।
धर्म न अपनाने पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया
आरोपित के मोबाइल में कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें जबरन मतांतरण को जायज ठहराया गया है। आरोपित मोहम्मद कलीम ने रैन बसेरे के केयरटेकर संदीप सागर के इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करने पर कमला मार्केट थाने में लूट का फर्जी मुकदमा तक दर्ज करवा दिया था।
उसने परेशान होकर कलीम के खिलाफ कई तरह के साक्ष्यों को इकट्ठा कर पुलिस को शिकायत दी।
गाजियाबाद के संजीव को बनाया अब्बास
डीसीपी संजय कुमार सेन का कहना है कि जांच में पता चला है कि कलीम ने संजीव का मतांतरण करा उसका नाम अब्बास रखा है। यह गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है और पूर्वी दिल्ली के एक मदरसे में रह रहा है।
कंप्यूटर साइंस में किया बीटेक
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद कलीम ने 2015 में नोएडा के एक इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। दो साल एक कंपनी में नौकरी की वह अविवाहित है और लंबे समय से अपने परिवार वालों से संपर्क में नहीं है।
ग्रुप बनाकर करता था इस्लाम धर्म का प्रचार
पुलिस को कलीम के मोबाइल में पांच वॉट्सऐप ग्रुप मिले हैं, जिनके जरिए वो इस्लाम धर्म के पक्ष और अन्य धर्मों के खिलाफ प्रचार-प्रसार कर रहा था। एक ग्रुप नशा मुक्ति के नाम से बना रखा है, लेकिन इस ग्रुप में इस्लाम धर्म को लेकर ही विडियो और ऑडियो प्रसारित किए जाते थे।
अनजान लोगों से दोस्ती कर उन्हें भी फंसाता
जांच में यह भी पता चला है कि वह इंटरनेट मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क कर दोस्ती भी करता था, ताकि उन्हें भी जाल में फंसा सके। पीड़ित संदीप सागर पहले दिल्ली गेट रैन बसेरा में केयरटेकर थे, जहां कलीम चार साल से रहता था। इसी दौरान उसने मतांतरण की कोशिश की।
दिए कई तरह के झांसे
ऐसा करने पर शादी, एक लाख रुपये और सरकारी नौकरी का झांसा दिया। परेशान होकर सागर ने तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरा में अपना ट्रांसफर करवा लिया। लेकिन कलीम वहां पर आकर भी संदीप को परेशान करने लगा। संदीप उसकी बातों में नहीं आया तो अप्रैल में कमला मार्केट थाने में फोन और पैसे लूटने का केस कलीम ने संदीप पर दर्ज करवा दिया।
इसके बाद जान से मारने की धमकी भी देने लगा। ऐसे में परेशान होकर संदीप पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले में पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।