Move to Jagran APP

न्यूज बुलेटिन: दोपहर 12 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

छात्रों ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है, जिससे पौधों से धान की निकाई (पिटाई) बहुत आसान और किफायती हो जाएगी।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 26 Nov 2017 12:04 PM (IST)Updated: Sun, 26 Nov 2017 12:08 PM (IST)
न्यूज बुलेटिन: दोपहर 12 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: दोपहर 12 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1. जानें- वाजपेयी ने क्लिंटन से क्यों कहा था- पाकिस्तान नहीं देख पाएगा कल का सूरज
गुरुग्राम (जेएनएन)।
अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि पाकिस्तान को परमाणु बम का इस्तेमाल करने दें। भारत का कुछ बिगड़ेगा लेकिन अगला सूर्योदय पाकिस्तान नहीं देख पाएगा। आज नहीं तो कल पाकिस्तान को सबक सिखाने के बारे में निर्णय लेना ही होगा।

loksabha election banner

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

2. अमर सिंह का मुलायम पर बड़ा तंज- सपा 'नमाजवाद' को स्वीकारे या कृष्ण को
गाजियाबाद (जेएनएन)।
उत्तर प्रदेश के 'समाजवादी परिवार' में इस साल की शुरुआत में चरम पर पहुंची तल्खी के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3. पांच साल की हुई आम आदमी पार्टी: आज भी कायम है सवाल- क्या हुआ तेरा वादा
नई दिल्ली (जेएनएन)।
अब पार्टी के नेता, विधायक और मंत्री अब महंगी कारों में चलते हैं। बड़े फार्म हाउसों में पार्टी की बैठकें होती हैं। भ्रष्टाचार और वीआइपी कल्चर से दूर रहने का वादा फुस्स हो चुका है और पार्टी आम से खास हो चुकी है। मंत्री हो या विधायक, सब बेनकाब हो रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

4. यूपी निकाय चुनावः वोटिंग शुरू, प्रत्याशियों की किस्मत पर आज लग रही मुहर
गाजियाबाद (जेएनएन)। 
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार (26 नवंबर) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 3790 पदों के लिए 24638 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 1.29 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मताधिकार के जरिये करेंगे। दिल्ली से गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

5. आखिरकार मिल ही गए आमिर खान की फिल्म '3 इडियट' के असली ‘फुंसुक वांगडु’
नोएडा (जेएनएन)।
युवकों की मेहनत व लगन को देखते हुए पासआउट होने के बाद भी कॉलेज ने इन्हें हॉस्टल सुविधा दे रखी है। दरअसल, छात्रों ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है, जिससे पौधों से धान की निकाई (पिटाई) बहुत आसान और किफायती हो जाएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.