Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे लड़कों से बात करना प्रेमी को नहीं था पसंद, चाकू गोदकर प्रेमिका की हत्या; पेट्रोल डालकर जलाया शव

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:16 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोदकर मार डाला और शव को जलाने का प्रयास किया। दोनों इंस्टाग्राम पर मिले थे लेकिन युवक ...और पढ़ें

    Hero Image
    महरौली स्थित संजय वन में की हत्या, हत्यारे ने शव को पेट्रोल से जलाने का भी प्रयास किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। महरौली थानाक्षेत्र के संजय वन में सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से गोदकर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित ने पेट्रोल डालकर शव को जलाने का भी प्रयास किया। उसे शक था कि युवती उसके अलावा अन्य लड़कों से भी बात करती है। दोनों की इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 18 वर्षीय मृतका जहांगीरपुरी में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता ने थाना पुलिस को सूचना दी थी कि रविवार सुबह उनकी बेटी कोचिंग में जाने की बात कहकर घर से निकली थी।

    फिर वह अर्शकीरत नाम के युवक के साथ महरौली स्थित संजय वन में चली गई। अर्शकीरत तो अपने घर चला गया, लेकिन बेटी घर नहीं आई। युवती का मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने देर शाम तक संजय वन में युवती की तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा।

    फिर पुलिस ने रानी बाग स्थित अर्शकीरत के घर पहुंची और उससे पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर अर्शकीरत ने बताया कि उसने संजय वन में चाकू से गोदकर युवती की हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर युवती का शव बरामद कर किया। पुलिस ने युवक को हत्या व सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में अर्शकीरत ने बताया कि करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। फिर दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ही बीकाम प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे थे। अर्शकीरत ने युवती को मिलने के बहाने संजय वन बुलाया था।

    उसे शक था कि युवती इंस्टाग्राम पर अन्य लड़कों से भी बात करती है। इसको लेकर संजय वन में ही युवती से उसकी बहस हुई। अर्शकीरत युवती पर दबाव बना रहा था कि वह दूसरों लड़कों से बात न करें। इसी बात पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

    तभी अर्शकीरत ने जेब से चाकू निकालकर युवती की गर्दन, पेट व कंधे पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। युवती के शरीर पर चाकू के तीन निशान मिले हैं।

    प्रेमी के झूठ से खुला युवती हत्या का राज

    युवती के साथ हाथापाई के दौरान युवक के दाहिने हाथ में चाकू लग गया था। वह हत्या के बाद घर पहुंचा तो उसके पिता ने चोट के बारे में पूछा। तब युवक ने कहा कि प्रेमिका ने उस पर हमला करा दिया है। तभी उसके पिता ने युवती के पिता के पास मोबाइल पर काल की और सारे मामले के बारे में बताया।

    इस पर युवती ने पिता ने कहा कि उनकी बेटी तो कोचिंग गई है। उन्होंने युवती के नंबर पर काल की तो वह बंद मिला। वह जहांगीरपुरी थाने पहुंचे। यहां से उन्हें महरौली थाने भेज दिया गया। महरौली थाना पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत मिलने पर संजय वन के पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी।

    फुटेज में युवक और युवती साथ में संजय वन जाते दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बाद केवल युवक ही संजय वन से बाहर आता हुआ नजर आया। तब पुलिस को अर्शकीरत पर शक हुआ और पूछताछ करने पर पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

    पेट्रोल और चाकू लेकर आया था युवक

    अर्शकीरत हत्या के इरादे से ही युवती से मिलने आया था। वह चाकू व एक छोटी बोतल में पेट्रोल लेकर आया था। उसने हत्या के बाद युवती पर पेट्रोल डालकर आग भी लगाने का प्रयास किया। युवती के सिर के बाल व चेहरे का कुछ हिस्सा जला हुआ था।

    आरोपित हाथ की चोट के बारे में पुलिस को बताया कि उसने युवती की हत्या के बाद चाकू से अपना हाथ काटकर आत्महत्या का करने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपित गुमराह करने के लिए ऐसा कह रहा है। आरोपित के पिता इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान है।