Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR की रियल एस्टेट कंपनियां सबसे बड़ी डिफॉल्टर, रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली-एनसीआर मुंबई चेन्नई कोलकता बेंगलुरु हैदराबाद और पुणे में 218367 हाउसिंग यूनिट्स निर्माण के विभिन्न चरणों में अधूरे पड़े हुए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 15 Aug 2019 09:45 PM (IST)Updated: Thu, 15 Aug 2019 10:10 PM (IST)
दिल्ली-NCR की रियल एस्टेट कंपनियां सबसे बड़ी डिफॉल्टर, रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली-NCR की रियल एस्टेट कंपनियां सबसे बड़ी डिफॉल्टर, रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश के सात बड़े शहरों में वर्षो पहले बनने शुरू हुए दो लाख बीस हजार से अधिक फ्लैट्स अभी भी अधूरे पड़े हैं। इनकी कुल कीमत 1.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। प्रॉपर्टी कंसलटेंट जेएलएल इंडिया के अनुसार इन घरों का निर्माण कार्य अभी रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा पूरा किया जाना बाकी है।

loksabha election banner

जेएलएल के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर की रियल एस्टेट कंपनियां इस मामले में सबसे बड़ी डिफॉल्टर साबित हुई हैं। अधूरे पडे़ घरों में इनकी हिस्सेदारी करीब 71 फीसद है। वैल्यू के मामले में यह करीब 56 फीसद होती है।

सात शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में 2,18,367 हाउसिंग यूनिट्स निर्माण के विभिन्न चरणों में अधूरे पड़े हुए हैं। इनकी कुल कीमत 1,55,804 करोड़ रुपये है।

जेएलएल की रिपोर्ट के अनुसार, करीब दो लाख बीस हजार घरों में से तीस हजार यूनिट्स को तो खत्म ही कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 86,824 करोड़ रुपये मूल्य की 1.54 लाख घरों का निर्माण पूरा होने में विलंब हो रहा है। मुंबई में 56,435 करोड़ रुपये लागत वाले 43,449 घर अधूरे पड़े हैं। जेएलएल की रिपोर्ट के अनुसार अकेले एनसीआर और मुंबई में अधूरे पड़े घरों की संख्या 91 फीसद है।

चेन्नई में अधूरे घरों की संख्या 8,131 है, जिनकी कीमत 4,474 करोड़ रुपये है, जबकि बेंगलुरु में 2,768 करोड़ रुपये कीमत के 5,468 घर तथा पुणे में 3,718 करोड़ रुपये कीमत के 4,765 घरों का निर्माण अधूरा पड़ा है। हैदराबाद में 2,095 घरों का निर्माण अधूरा है, जिनकी कीमत करीब 1,297 करोड़ रुपये है। कोलकता में सबसे कम 384 घरों का निर्माण अधूरा है, जिनकी कीमत 288 करोड़ रुपये है।

इस वर्ष अप्रैल में प्रॉपर्टी कंसलटेंट एनारॉक द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया थ कि वर्ष 2013 और उससे पूर्व इन सात शहरों में 4.5 करोड़ रुपये की कीमत से शुरू किये गए 5.60 लाख घर अपना तय डिलिवरी के समय से पीछे चल रहे हैं।

घर खरीदारों को उनके अपार्टमेंट का कब्जा दिए जाने में विलंब एक मुख्य कारण हॉउसिंग क्षेत्र में मांग की कमी है। लाखों की संख्या में घर खरीदार जेपी, आम्रपाली और यूनिटेक जैसे डेवलपर्स के आवासीय परियोजनाओं में फंसे हुए हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.