नाबालिग लड़की ने रो रोकर पिता को बताया जीजा का घिनौनाा सच
पत्नी की मौत के बाद जीजा ने पहले तो नाबालिग साली को घर बुलाया और फिर उसके साथ जबरन 4 महीनों तक दुष्कर्म किया।

नोएडा। दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के रबूपुरा कोतवाली के एक गांव में करीब चार माह से एक नाबालिग साली को जीजा द्वारा घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने में आया है। सोमवार को पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।
पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ के रहने वाले एक शख्स ने 11 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी रबूपुरा कोतवाली के एक गांव में की थी। करीब चार माह पहले उसकी पुत्री की आकस्मिक मौत हो गई थी। मृतका के तीन बच्चे भी हैंं।
पीड़ित पिता के मुताबिक उसने अपनी 15 वर्षीय छोटी पुत्री को बच्चों की देखरेख के लिये अपने दामाद के पास भेज दिया था। कुछ दिन बाद जब पिता किशोरी को वापस लेने आया तो दामाद ने कुछ और दिन किशोरी को उसके पास रहने देने की गुहार करते हुए जल्द गांव छोड़ आने की बात कही।
पीड़ित पिता ने बताया कि चार माहीने बीत जाने के बाद भी दामाद ने उनकी लड़की को गांव वापस नहीं भेजा। इससे चिंतित होकर सोमवार को वह किशोरी को लेने गांव पहुंच गया। लेकिन वहां पर किशोरी द्वारा बयां कहानी को सुनकर पिता के पैरों तले जमीन निकल गई।
किशोरी ने अपने पिता को बताया कि उसका जीजा गांव आने के कुछ दिन बाद से ही उसके साथ रोज जबरन दुष्कर्म करता है। किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। उसे घर में बंधक बनाकर रखा जाता है। आरोप है कि जब किशोरी के पिता ने इसका विरोध करते हुए अपनी पुत्री को गांव ले जाने के लिये कहा तो आरोपी गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।