Delhi Crime: मां की मौत का दुकानदार को मानता था जिम्मेदार, नाबालिग ने दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदकर मार डाला
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक नाबालिग ने एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी। नाबालिग का मानना था कि उसकी मां की मौत करंट से नहीं हुई थी बल्कि दुकानदार ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। प्रीत विहार थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रीत विहार थाना इलाके के विकास मार्ग पर सोमवार रात एक नाबालिग ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक दुकानदार की हत्या कर दी। वारदात के वक्त दुकानदार स्कूटी से जा रहा था। नाबालिग को लगता था कि दो माह पहले उसकी मां की मौत करंट से नहीं हुई थी, दुकानदार ने हत्या की थी।
उसने बदला लेने के लिए दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कपिल के रूप में हुई है। प्रीत विहार थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। 15 वर्षीय आरोपी नाबालिग को पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू के साथ दबोच लिया है।
मोमोज की थी दुकान
कपिल अपने परिवार के साथ जगतपुरी में रहते थे। परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। कुछ माह पहले कपिल की पत्नी उसे छोड़कर नेपाल चली गई थी। कपिल की जगतपुरी में मोमोज की दुकान थी। वह सोमवार रात 10:30 बजे किसी काम से प्रीत विहार स्कूटी से गए थे।
मेट्रो स्टेशन के पास नाबालिग ने घेरा
प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के पास नाबालिग ने उन्हें घेर लिया और चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पीड़ित जान बचाने के लिए पैदल भागे, नाबालिग दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारता रहा। दुकानदार के अचेत होने के बाद आरोपी फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन घंटे में आरोपी दबोचा
अस्पताल से वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विकास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की और वारदात के तीन घंटे के अंदर उसे जगतपुरी से दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी मां गीता और वो कपिल की दुकान पर नौकरी करते थे।
परिवार को करंट से मौत की बात लगती थी झूठी
जून के आखिर में कपिल ने उसकी मां को फोन करके अपने घर बुलाया। कुछ देर के बाद उसने परिवार को फोन करके कहा कि गीता पर फ्रीज गिर गया, करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिवार को लगता था कि कपिल झूठ बोल रहा है। वह कई दिनों से कपिल से बदला लेने की योजना बना रहा था।