अतिक्रमण रोकने के लिए निगम कर्मियों की बनाई 29 बीट

चांदनी चौक की वाहनमुक्त सड़क पर अतिक्रमण रोकने के लिए इस सड़क को 29 बीट में विभाजित कर वहां पर 90 सिविल डिफेंस वालंटियर की तैनाती की गई है।इन कर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि वह क्षेत्र को न केवल अतिक्रमण मुक्त रखें बल्कि गंदगी न हो इसको भी सुनिश्चित करें।